पहली बार सामने आयीं रिया चक्रवर्ती , किए कई चौकाने वाले ख़ुलासे
- Advertisement -
नई दिल्ली – दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब उनकी कथित गर्लफ्रेड रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होनें सुशांत संग बिताए हर पल की कहानी से लोगों को रूबरू कराया है। इस कहानी की सच्चाई क्या है वो केवल रिया ही जानती है या फिर ट्रिप में उनके साथ गए लोग ही इन बातों की पुष्टि कर सकता है।
दरअसल रिया चक्रवर्ती ने इंडिया टूडे ग्रुप के टीवी चैनल आजतक से बातचीत में सुशांत संग यूरोप ट्रिप की कहानी बताती है। आजतक से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने हर उस आरोप का जवाब दिया जो उनपर लगाया जा रहा है। आजतक से बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने कहा कि यूरोप की ट्रिप पर जब हम जा रहे थे, तो सुशांत ने बताया कि उसे फ्लाइट में बैठने से डर लगता है और उसके लिए वो एक दवाई लेता है।
रिया के अनुसार, सुशांत ने उन्हें बताया था कि दवाई का नाम मोडाफिनिल है, फ्लाइट से पहले उसने वो दवाई ली। क्योंकि वो दवाई हर वक्त सुशांत के पास रहती थी। ऐसे में उस दवाई के लिए किसी मशवरे की जरूरत नहीं थी।
बातचीत में रिया ने आगे बताया कि हम पेरिस में लैंड हुए, तीन दिन तक सुशांत कमरे से बाहर नहीं निकला। क्योंकि जाने से पहले वो काफी खुश थे, वो अपना अलग अंदाज दिखाना चाहते थे। पेरिस पहुंचने के बाद वो कमरे से नहीं निकले, लेकिन स्विट्जरलैंड पहुंचने में वो खुश थे, फिर जब इटली में पहुंचे तो हमारे कमरे में एक अलग तरह का स्ट्रक्चर था।
रिया ने बताया कि कमरे में मुझे डर लगा, लेकिन सुशांत ने कहा सब अच्छा है। रिया बोलीं कि तब सुशांत ने मुझे कहा था कि यहां कुछ है, लेकिन मैंने कहा कि एक बुरा सपना हो सकता है। उसी के बाद से ही सुशांत की हालत बदली और वो कमरे से नहीं निकलना चाहते थे।
- Advertisement -
2013 से सुशांत को थी डिप्रेशन
- Advertisement -
रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में बताया कि 2013 में उनके साथ कुछ हुआ था, जब उनके साथ डिप्रेशन जैसी चीज़ें शुरू हुई थीं। तब वो मनोवैज्ञानिक से मिले थे, जिनका नाम हरेश शेट्टी है उन्होंने ही दवाई के बारे में बताया था।
आजतक डिजिटल के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने कहा कि तब मैंने सुशांत से पूछा था कि क्या हो रहा है। तब सुशांत ने उन्हें 2013 के बाद की बातें बताई, लेकिन तब उन्हें डिप्रेशन फील होने लगा था। इसी वजह से यूरोप की ट्रिप का वक्त कम कर दिया गया था।
रिया ने यूरोप ट्रिप पर भाई शोविक को साथ ले जाने के सवाल पर जवाब दिया कि शोविक और सुशांत के बीच अच्छी बॉन्डिंग थी हम तीनों ने साथ में एक कंपनी बनाई थी जिसका नाम था रियेलिटिक्स। ये सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट था, इसमें मैं, मेरा भाई और सुशांत तीनों पार्टनर थे. इसके लिए तीनों को 33000-33000 देने थे, मेरे भाई के पैसे मैंने अपने खाते से दिए थे।
जब आरोप लगा कि रिया का परिवार सुशांत के पैसे पर सारी शौक – मौज कर रहे हैं तो इस सवाल पर रिया ने कहा कि मुझे पेरिस के एक फैशन शो में बुलाया गया था, मेरी टिकट बुक थीं। लेकिन सुशांत ने सभी टिकट कैंसिल की और अपनी ओर से टिकट बुक कर पूरी ट्रिप की योजना तैयार की। सुशांत हमेशा से ही राजा की तरह जीता था, मेरे साथ से पहले सुशांत थाईलैंड की ट्रिप पर गया था जहां उसने 70 लाख रुपये खर्च किए थे, वो स्टार की तरह ही जीता था।
गौरतलब है कि सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। पिता के मुताबिक सुशांत किसी भी बिमारी से ग्रसित नही थे। वे अपने जीवन में खुश थे, रिया ने जब से सुशांत के जिंदगी में कदम रखी, उसके बाद से ही सुशांत परिवार से दूर हो गए, रिया ने उसे भूत-प्रेत की कहानियां सुनाकर मनोवैज्ञानिक तरिके से अपने कब्जे में लिया, ऐसा सुशांत के पिता का आरोप है।
इसे भी पढ़े
अंकिता लोखंडे के आधे फ्लैट पर सुशांत परिवार का हो सकता है कब्जा , जानिए क्या कहता है कानून
- Advertisement -