यूपी में लव जेहाद का पूरा नेटवर्क चल रहा है, योगी सरकार उठाने जा रही है कड़े कदम
कानपुर , मेरठ और लखीमपुर में लव जेहाद में पूरा गिरोह काम कर है। कानपुर के मामलों की संवेदनशीलता को देखते हुए कानपुर रेंज के आईजी ने एक एसआईटी का गठन किया है जो लव जेहाद के मामलों की जांच करेगी
- Advertisement -
लखनऊ- उत्तर प्रदेश में हाल फिलहाल में लव जेहाद के कई मामले सामने आए हैं। मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में लड़कियों के साथ धोखाधड़ी कर प्रेम जाल में फंसाने की घटनाएं सामने आई हैं। लव जेहाद (Love Jihad) के मामलों में मेरठ और लखीमपुर में लड़कियों की हत्या भी की गई। ऐसी घटनाओं को देखते हुए योगी सरकार अब सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है। राज्य सरकार धर्मांतरण पर लगाम लगाने की तैयारी में है।
सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

- Advertisement -
शालिनी यादव के फिजा बनने से उजागर हुआ नेटवर्क
बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर से शालिनी यादव (Shalini Yadav) के अपहरण का राज खुला था। शालिनी का परिवार 29 जून से अपनी बेटी को ढूंढ रहा था। 2 दिन पहले परिवार को बेटी का पता चला तो खुश होने के बजाए उनके होश उड़ गए। वजह ये क्योंकि शालिनी का नाम, धर्म और मैरिटल स्टेटस सब कुछ बदल चुका है।
- Advertisement -
इसी बीच शालिनी यादव से फिजा बनी युवती का एक दूसरा वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो ये कहती सुनाई दे रही थीं, ‘हमारे निकाह को लव जेहाद न कहें, हमने अपनी मर्जी से अपने दोस्त फैसल से निकाह किया है। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं इसलिए हमें परेशान न किया जाए।’
कानपुर के बर्रा 6 की रहने वाली युवती शालिनी यादव 29 जून से ही लापता थी। उसने अपने घरवालों से परीक्षा देने का बहाना बनाया और कहा कि वो लखनऊ जा रही हैं। जब शालिनी घर नहीं लौटी तो परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
कानपुर में चल रहा है लव जेहाद का पूरा नेटवर्क
शालिनी यादव का मामला उजागर होते ही वो परिवार भी सामने आए, जिनकी बेटियां लव जिहाद का शिकार हुई थीं। बीते दो माह में घर से भागी पांच युवतियों के दस्तावेज सामने आए, जिसमें सभी आरोपित जूही लाल कॉलोनी के हैं। कल्याणपुर में दो जुलाई को दर्ज मुकदमे में आवास विकास तीन की दो सगी बहनें लापता हैं, जिन्हें जूही लाल कॉलोनी के शाहरुख पुत्र कमाल और शाहरुख पुत्र खलील बहलाफुसला कर ले जाने के आरोपित हैं। वहीं पनकी रतनपुर कालोनी की युवती और छोटी बहन को जूही लाल कॉलोनी के मोहम्मद मोसीन ने प्रेम जाल में फंसाया लेकिन समय रहते मामला खुल गया। बताया जाता है कि जूही लाल कॉलोनी में लव जिहाद के लिए बाकायदा ट्रेनिंग कैंप चल रहे हैं।
आईजी ने गठित की एसआईटी
लव जिहाद के मामलों को फैलते आक्रोश को देखते हुए आइजी ने गंभीरता दिखाई है। आइजी मोहित अग्रवाल के आदेश पर एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने लव जिहाद के मामलों की जांच के लिए एसआइटी गठित करके कमान एसपी साउथ दीपक भूकर को सौंपी। पांच सदस्यीय समिति में चार अन्य सदस्य एसपी साउथ ने तय किए हैं।
आइजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि एसआइटी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। डेढ़ साल पुराने ऐसे मामलों की लिस्ट बनाकर पड़ताल कर रही है और यह भी देख रही है कि इसमें कितने आरोपित जूही लाल कालोनी के रहने वाले हैं। मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से यह देखा जाएगा कि क्या यह सभी किसी संगठन विशेष से तो नहीं जुड़े नहीं हैं। पीडि़तों की ओर से आरोप के तहत लव जिहादियों को बाहर से फंडिंग की बात पर भी एसआइटी जांच करेगी।
यह भी पढ़ें-
दोमुंहापन – AIMIM की माँग कोरोना के चलते NEET / JEE हो स्थगित, मस्जिदें नहीं खोली तो सड़कों पर नमाज़ की धमकी
- Advertisement -