जितनी किरकिरी ‘कलतक’ और ‘राजदीप’ की रिया के इंटरव्यू के बाद हुई है , वैसी पहले कभी नहीं हुई है
- Advertisement -
नई दिल्ली- कलतक पर राजदीप ने रिया का इंटरव्यू क्या किया , देश का सबसे तेज होने का दावा करने वाले न्यूज चैनल की लोगों ने झाम उतार दी। इंटरव्यू के बाद से लोगों ने ट्वीटर पर #ShameOnAajTak ऐसा ट्रेंड कराया पूरे दिन टॉप ट्रेंड में रहने का रिकॉर्ड बना दिया। इस इंटरव्यू पर इतने सवाल उठे कि मीडिया के प्रतिष्ठा ही लोगों ने उछाल कर बीच चौराहे पर नीलाम कर दी। सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने इंटरव्यू पर सवाल खड़े किए। और कहा कि जब इंटरव्यू किया है तो फिर सुलगते सवाल क्यों नहीं पूछे गए। कई पत्रकारों ने इसे पीआर एक्सरसाइज बताया।
राजदीप सरदेसाई को दिए इंटरव्यू ने रिया चकवर्ती ने कई दावे किए हैं। एक-एक कर इन पर सवाल उठ रहे हैं। रिया ने दावा किया था कि सुशांत को क्लस्ट्रोफोबिया था और डॉ. हरीश शेट्टी ने इसके लिए उन्हें एक दवा दी थी।
डॉ. शेट्टी से जुड़े सूत्रों ने इसे गलत बताया है। सूत्रों ने रिपब्लिक टीवी को बताया, “रिया झूठ बोल रही है। डॉ शेट्टी ने कभी भी उन्हें मोडाफिनिल का सेवन करने की सलाह नहीं दी थी।” रिया ने इंटरव्यू में दावा किया कि पिछले साल यूरोप ट्रिप के दौरान उन्होंने सुशांत में क्लस्ट्रोफोबिया के लक्षण देखे थे। इसके लिए उन्होंने दवा ली थी।
- Advertisement -
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पारिवारिक वकील विकास सिंह ने इस इंटरव्यू की आलोचना करते हुए कहा है कि एक आरोपित को सेलिब्रिटी की तरह पेश किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंटरव्यू पहले से ही फिक्स्ड था। पहले से ही सवाल-जवाब तैयार किया गया था।
#ArrestRheaChakraborty | रिया के इंटरव्यू पर सुशांत के पिता के वकील विकास बोले-'मुख्य आरोपी रिया को एक सेलिब्रिटी दिखाया गया' https://t.co/0DpliDDhnj
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) August 27, 2020
- Advertisement -
तो क्या टीआरपी की लड़ाई के चलते मीडिया का स्तर गिर रहा है, यह बहुत बड़ा सवाल है। दरअसल रिपब्लिक भारत ने सुशांत केस के चलते कभी टीआरपी किंग रहे आज तक की कुर्सी हिला दी है। हिला ही नहीं दी है बल्कि कब्जा कर लिया और फासले को बढ़ाता ही जा रहा है। ऐसे में आजतक पर दवाब था कि वो कुछ धमाकेदार करें। लेकिन ये धमाकेदार फिलहाल भारी पड़ता नजर आ रहा है। इस सॉफ्ट इंटरव्यू को लोग पीआर एक्सरसाइज समझ रहे हैं। वो बॉयकॉट आजतक और शेमऑनआजतक ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगे। अब तो ये आने वाले सप्ताह की टीआरपी ही बताएगी। कि कहीं आजतक को ये कदम भारी तो नहीं पड़ गया है।
- Advertisement -