तारक मेहता के उल्टा चश्मा वाले बाबू जी की खूबसूरत बीबी देखी आपने
- Advertisement -
मुम्बई- टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तो आप सभी देखते होंगे। ये वो शो है जो घर-घर में फेमस है। इस शो के हर किरदार की अपनी एक अगल ही पहचान है। अब आप चंपक चाचा यानी बाबू जी को ही लें। शो में उनकी अपनी ही एक पहचान है। हालांकि, स्क्रीन पर वे जितने बूढ़े दिखते हैं, रियल लाइफ में वैसे हैं नहीं। उनकी आइये आपको बताते हैं उनकी फैमली लाइफ के बारे में।
चंपक चाचा यानी अमित भट्ट रियल लाइफ में बेहद हैंडसम है। उनकी पत्नी का कृति और वे जुड़वां बेटों के पिता है।आपको जानकर ये हैरानी होगी कि बाबू जी अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से रियल में उम्र में छोटे हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -
47 साल के अमित भट्ट टीवी शोज खिचड़ी, यस बॉस, चुपके चुपके, फनी फैमिली डॉट कॉम, गपशप कॉफी शॉप, एफआईआर में भी नजर आ चुके हैं। वह साल 2018 की सलमान खान प्रोडक्शन फिल्म लवयात्री में भी एक छोटे से किरदार में नजर आए थे।हाल ही में तारक मेहता के अमित भट्ट के घर पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया था। इसकी वजह यह थी कि एक एपिसोड में अमित भट्ट के किरदार चंपक लाल ने महाराष्ट्र की भाषा हिंदी बता दी थी। इस बात को लेकर खूब बवाल हुआ। कार्यकर्ताओं से अमित ने माफी भी मांगी।
बाबू जी एक एपिसोड की फीस 80 से 90 हजार रूपए है। वो टयोटा की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी से चलते हैं।
- Advertisement -