लालू यादव से मिलकर बिहार लौट रहे दो राजद नेताओं की सड़क दुर्घटना में मौत
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव (bihar vidhansabha Chunav 2020) से पहले राजद (RJD) को एक के बाद एक कई झटके लग रहे है है। अब एक बार फिर आरजेडी के लिए बुरी खबर आई है। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मिलकर रांची से वापस लौट रहे पार्टी के सहरसा इकाई (Saharsa) के नेताओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क दुर्घटना में दो नेताओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक बुरी तरह से घायल है। घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजद के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव की मौके पर मौत
प्राप्त सूचना के अनुसार, दुर्घटना रविवार सुबह हजारीबाग के नजदीक बरही थाना क्षेत्र के आस-पास बरसोत एमएच जीटी रोड की है, जहां गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़े भारी वाहन से जाकर टक्कर खा गई। इसके बाद आल्टो गाड़ी संख्या बीआर-10एएफ-4354 पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। तत्काल स्थानीय लोगों व बरही पुलिस के मदद से उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां बिहार के सहरसा निवासी वरिष्ठ राजद नेता विजेंद्र यादव (60 वर्षीय) की मौत हो गई।
- Advertisement -
छोटेलाल यादव की रास्ते में मौत, योगेंद्र राम की हालत गंभीर
घटना ग्रस्त अन्य दो लोगों की हालत नाजुक होने के कारण तत्काल उन्हें हज़ारीबाग रेफर कर दिया गया है। घायलों में सहरसा के ही योगेंद्र राम और छोटेलाल यादव शामिल हैं। प्राप्त सूचना के मुताबिक, छोटेलाल यादव की मौत हज़ारीबाग जाने के दौरान हो गई। वहीं योगेंद्र राम की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
इत्तिफाक से बदहाली उजागर – राष्ट्रपति भवन के पास नग्न घूमती रही मानसिक रोगी, भीड़ खींचती रही फोटो
- Advertisement -