जेडीयू लौट रहे शरद यादव , बिहार की राजनीति में चर्चा तेज
- Advertisement -
पटना – चुनाव से पहले नेताओं के दल -बदलने का सिलसिला आम सा हो गया है। ऐसा ही कुछ बिहार विधानसभा चुनाव से पहले देखने को मिल रहा है यहां राजनेताओं का पार्टी बदलने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इधर से उधर होने का ज्यादा असर आरजेडी और जेडीयू में दिख रहा है। लालू प्रसाद यादव(Laloo prasad yadav) के समधी समेत आरजेडी(RJD) के कई विधायक जेडीयू(JDU) का दामन थाम चुके हैं। वहीं नीतीश सरकार में मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी का दामन थामा है। अब खबर आ रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Sharad Yadav) की जेडीयू(JDU) में वापसी हो सकती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू के कई नेताओं के साथ वरिष्ठ नेता शरद यादव की मुलाकात हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक शरद यादव के जेडीयू में वापसी को लेकर पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार से अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। इस कारण मुद्दे पर अभी आखिरी निर्णय लिया जाना बाकी है। जेडीयू के सूत्रों का कहना है कि पार्टी फोरम में चर्चा हो रही है कि शरद यादव पार्टी के पुराने चेहरा रह चुके हैं। जेडीयू को स्थापित करने में उन्होंने अहम रोल निभाया था।
- Advertisement -
वहीं शरद यादव के खास अजित यादव ने बताया कि मीडिया में जो भी अंदेशा लगाई जा रही है वह निराधार है। फिलहाल शरद यादव के जेडीयू में जाने की कोई बात नहीं है।
इसे भी पढ़े –
लालू यादव से मिलकर बिहार लौट रहे दो राजद नेताओं की सड़क दुर्घटना में मौत
- Advertisement -