सुशांत सिंह केस- दीपेश सांवत से पूछा भाई सेफ हैं ना! हम पांच मिनट में आ जाएंगे
- Advertisement -
मुम्बई- सुशांत सिंह राजपूत केस में हाउस स्टॉफ दीपेश सावंत की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई है। जो बुहत चौकाने वाली है। खास बात ये है कि ये चैट 14 जून के 10 बजकर 51 मिनट से लेकर 4 बजकर 29 मिनट के बीच की है। जिसमें सुशांत का भी जिक्र किया गया है। इस चैट में दीपेश ने किसी को लिखा कि मुझे सुशांत ने फ्लिपकार्ट डील को लेकर आपके संपर्क में रहने के लिए कहा है। ये मैसेज सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर आया था।
इसके बाद 2 बजकर 48 मिनट यानी सुशांत की मौत के बाद उस शख्स की ओर से जवाब आया। वो लिखते हैं- भाई सेफ हैं ना? प्लीज जवाब दें, आपको कोई हेल्प चाहिए तो फोन करना हम बाहर हैं, अगर आपको कोई जरूरत लगे तो बताना हम 5 मिनट में आ जाएंगे। उसी शख्स ने 9 जून को सुशांत से व्हाट्सएप पर बातचीत की थी। जिसमें उसने सुशांत को लिखा था- ‘भाई फ्लिपकार्ट आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है उन्हें किसका नम्बर दूं’. तो सुशांत की ओर से रिप्लाई गया- ‘दीपेश मेरे साथ है’।


- Advertisement -
अब इस चैट के आधार पर सीबीआई दीपेश सावंत से पूछताछ कर रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ये शख्स कौन है। और सुशांत की मौत के बाद इस शख्स ने जो मैसेज दीपेश को किए उसका मतलब क्या है?
- Advertisement -
दीपेश, सुशांत केस के अहम गवाह हैं। 14 जून को घटना वाले दिन वे भी सुशांत के घर में ही मौजूद थे। इसलिए सीबीआई उनसे पूरी घटना की जानकारी ले रही है।दीपेश के अलावा रिया चक्रवर्ती, कुक नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, शोविक चक्रवर्ती से भी पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें-
सुशांत केस- 8 जून की चैट में खुलासा – बहन प्रियंका दे रही थी एंजाइटी-डिप्रेशन की दवा लेने की सलाह
- Advertisement -