NDA का दावा – खत्म हो चुका है लालू का MY समीकरण, यादवों का लालू से मोहभंग, ओवैसी करेंगे मुस्लिमों की राजनीति
- Advertisement -
पटना – बिहार के सोशल एनालिटिक्स एवं समाज विज्ञान के ज्ञाता लालू प्रसाद यादव कभी कहा करते थे वोटों की गनती वाले दिन जिन्न निकलेगा, और उनके कहें अनुसार जिन्न वाकई निकल कर उन्हे बिहार की गद्दी पर बिठाता था। दरअसल, लालू प्रसाद यादव ने मुसलमानों और यादवों को एक साथ एक धागे में जोड़कर माला गढ़ दिया था, इसका असर यह रहा कि मतदान के वक्त दोनों समाज खुल कर लालू के पक्ष में मतदान किया करते थे। मुस्लिम + यादव का यह समीकरण बिहार में लालू यादव को 15 सालों तक बिहार की गद्दी पर बिठाया , लेकिन बीते आम चुनाव 2019 के मतदान के दौरान लालू के पारंपरिक वोट कहें जाने वाले MY वोट का यह समीकरण बिखरा सा नजर आया या फिर ये कहें की गढ़ा गया माला में कई गांठे आ गई जिसे लेकर NDA दावा कर रहा है कि लालू का MY समीकरण अब टूट चुका है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 2019 लोकसभा चुनाव में शुन्य पर क्लीन बोल्ड होने वाली आरजेडी, विधानसभा चुनाव 2020 में बेहतर प्रदर्शन की स्थिति में है?
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में जेडीयू के वरिष्ठ नेता और सांसद ललन सिंह का कहना है कि आरजेडी के अंदर भगदड़ जैसे माहौल बना हुआ है साथ ही उन्होंने कहा है कि आरजेडी के कई विधायक और नेता पाला बदलने को तैयार हैं अगर, जेडीयू अपना बैरियर खोल दें तो आरजेडी पार्टी ही समाप्त हो जाएगी। ललन सिंह ने कहा कि आरजेडी जिस मुस्लिम-यादव गठजोड़ वोट बैंक के ताकत पर चुनाव में जीत का दावा करती है, वह इस चुनाव में उनका मिथक टूट जाएगा। ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व का नाम है। दलितों, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अगड़ी जाति हो या वह मुस्लिम हो या यादव सभी लोग नीतीश कुमार के साथ हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही लालू यादव के करीबी रहे आरजेडी नेता हर्षवर्धन ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है। इसके अलावा पूर्व आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार ने भी जेडीयू के दामन थाम लिया है।
- Advertisement -
वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक एवं पार्टी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि राजद का MY( MUSLIM + YADAV ) समीकरण पारंपरिक किला अब ध्वस्त हो चुका है। आगे उन्होंने कहा कि अब यादव समाज एनडीए के साथ है। प्रेमरंजन पटेल कई यादव नामों को गिनाते हुए कहा कि चंद्रिका राय, जयवर्धन यादव और महेश्वर यादव जैसे आरजेडी विधायकों का एनडीए में शामिल होना यह सिद्ध होता है कि, यादव समाज का लालू यादव और आरजेडी से मोहभंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि यादव समाज के लोग अब बीजेपी नेता के राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को अपना नेता मान चुके हैं।
प्रेम रंजन पटेल ने अपने बयानों में यही कहा कि आरजेडी के MY समीकरण का Y यानि यादव समाज एनडीए के साथ जुड़ चुका है। इसके अलावा ‘M’ यानी मुस्लिम समाज ने भी लालू यादव का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुस्लिम बहुल सीमांचल इलाके में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के टिकट से विधायक का चुना जाना, यह साबित करता है कि मुस्लिम समाज भी आरजेडी से मोह भंग हो चुका है।
बिहार चुनाव से जुड़े हर खबर को जानने के लिए आप Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
- Advertisement -