ब्लैक टॉप पर भारतीय सेना का कब्जा, उखाड़ दिए चीनी कैमरे और सर्विलांस सिस्टम
- Advertisement -
नई दिल्ली – भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण महौल कम होता नही दिख रहा है। 29-30 अगस्त की रात चीनी सेना एक बार फिर भारतीय जमींन पर घुसपैठ करने की दुस्साहस दिखाई , जिसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने न सिर्फ ब्लैक टॉप पोस्ट को अपने कब्जे में लिया, बल्कि चीनी सेना के कैमरे और सर्विलांस उपकरणों को उखाड़ दिया है।
बता दें कि, चीनी सेना की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने पैंगौंग झील के दक्षिणी किनारे पर मौजूद ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम लगाया था। इस पोस्ट पर अब भारतीय सेना ने अपना कब्जा जमा लिया है और कैमरे व सर्विलांस उपकरण को वहां से हटा दिया है।
इंडिया टूडे की खबरों के मुताबिक ब्लैक टॉप पोस्ट पर कैमरा और सर्विलांस सिस्टम के लगे होने के बाद भी भारतीय सेना ने दुश्मन सेना को लंबे समय तक खदेड़ा और रणनीतिक रूप से अहम माने जाने वाले इस पोस्ट पर अधिकार जमा लिया है। यह पोस्ट एलएसी के इस तरफ भारतीय सीमा में आती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चीन ने अपने बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम को ऑटोमेटिक बनाया है और भारतीय सैनिकों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए कैमरे और सेंसर लगाए हैं। ठाकुंग के पास की ऊंचाई के पास भी चीनी सेना, भारतीय सेना की ऊंचाई और उसकी आवाजाही पर कड़ी नजर रखती थी।
- Advertisement -
ऊंचाई पर कब्जा करने के चीनी इरादे को भांपते हुए पिछले हफ्ते ही भारतीय सेना के एक विशेष ऑपरेशन यूनिट और सिख लाइट इन्फैंट्री के कर्मियों समेत एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को पहाड़ की ऊंचाई पर तैनात किया गया है. ये यूनिट चीनियों द्वारा किसी भी हरकत का जवाब देने में सक्षम है।
- Advertisement -
खबरों की माने तो दोनों देशों के बीच पैंगोंग झील के पास स्थित एक चोटी को लेकर झड़प हुई है इस चोटी का नाम ब्लैक टॉप है। यह चोटी एलएसी के इस तरफ यानी भारतीय सीमा में है, लेकिन उसपर किसी देश का कब्जा नहीं हुआ करता था। चीन इस चोटी पर कब्जा करने की मुड में था, जिसे भारतीय जाबांजों ने नाकाम कर दिया।
इसे भी पढ़े –
चीन के प्रोपेगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स के सम्पादक ने दी भारत को धमकी
- Advertisement -