सुबह सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना
- Advertisement -
पटना- बिहार की राजधानी पटना शनिवार को सुबह- सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। शराब माफिया और पुलिस के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई है। घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए है। दो शराब तस्करों को पकड़ने में पुलिस सफल रही। मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंच गई है। राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों के कारनामे से घटना से पुलिस महकमे में खलबली है। वहीं इलाके में दहशत है। घायलों को पीएमसीएच ले जाया गया है। घटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र में रेलवे गुमटी के पास सुबह करीब 6:15 से 6:30 बजे के बीच की है।
- Advertisement -
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रेन से शराब लाई जा रही है। पुलिस रेलवे गुमटी के पास चेकिंग के लिए पहुंची । पुलिस को देखते ही शराब तस्करों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जमकर पथराव हुआ। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से फायरिंग शुरु हो गई। घटना में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। दो तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हैं। घटना की सूचना मिलते ही जक्कनपुर, कोतवाली और सचिवालय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। घटनास्थल पर खून से सनी हुई पुलिस की टोपी और बैच पड़ी हुई थी। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पांच की संख्या में पुलिसकर्मी थे।
- Advertisement -