मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली वारदात, चाचा-चाची ने मिलकर 19 वर्षीय युवती को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला
- Advertisement -
नई दिल्ली – बिहार के मुजफ्फरपुर से मन झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 19 वर्षीय युवती को उसके चाचा – चाची ने मिलकर जिदा जला दिया है। इस वारदात की जड़ में संपत्ती विवाद का मामला बताया जा रहा है। आपको बता दें कि यह दिल दहला देने वाला मामला सकरा पुलिस थाने के रामपुर बखरी गांव का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आधा कट्ठा जमीन को लेकर आपसी बहस शुरू हुआ, जिसके बाद स्थिति ऐसी हो गई कि 19 साल महिला को जिंदा जला दिया गया। खबरों के मुतबिक जिस आधे कट्ठे जमीन को लेकर घमासान हुआ उसी पर परिवार रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वारदात शुक्रवार का बताया जा रहा है। जमीन विवाद में 19 वर्षीय सुफियाना परवीन को जिंदा जला दिया गया। पूरे मामले में सुफियाना परवीन की मां हुस्ना बानो ने सकरा पुलिस थाने में चाचा जैनुल, चाची हाकिमा और उसके पिता और भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से जैनुल आबदीन और उसकी पत्नी हाकिमा खातून अपने तीन बच्चों के साथ मौके से फरार हो गए। हाकिमा के पिता और भाई भी घटना के बाद से फरार हैं।
मृतका सुफियान के के छोटे भाई ने टीओआई से बातचीत में बताया कि उनकी बहन पड़ोस के घर में मौजूद हैंडपंप पर नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान उसकी चाची हाकिमा और अन्य लोगों ने सुफियाना पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो मौके से फरार हो गए। आग लगने पर सुफियाना के चिल्लाने की आवाज आने लगी तो स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सुफियान परवीन की मौत हो गई।
- Advertisement -
मृतका के भाई ने जानकारी दी कि उनके पिता अब्दुल सत्तार ने मृत्यु से पहले करीब गांव की जमीन चाचा के नाम की थी लेकिन आधा कट्ठा जमीन परिजनों के ही नाम पर थी। आरोप लगाया कि चाचा अब उस आधा कट्ठा जमीन पर भी कब्जा जमाना चाहते हैं, इसी को लेकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
केरल में 19 साल की कोरोना मरीज के साथ ऐंबुलेंस ड्राइवर मोहम्मद नोफल ने किया रेप
- Advertisement -