हाथों की पकड़ कमजोर होना , हो सकता है जानलेवा, शोधकर्ताओं ने किया खुलासा
- Advertisement -
नई दिल्ली – यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टॉल के शोधकर्ताओं ने डेली लाइफ से जुड़ी एक बड़ा खुलासा किया है। शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर आप ढीले हाथों से हाथ मिलाते है या आपके हाथ की पकड़ कमजोर है( weak hand grip) तो आपको सचेत हो जाना चाहिए।
हाल ही में हुए शोध पर विशेषज्ञों की माने तो हाथों की पकड़ कमजोर (weak hand grip) होना भविष्य में डायबिटीज पनपने का संकेत हो सकता है। यूनवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टॉल और यूनवर्सिटी ऑफ फिनलैंड के वैज्ञानिकों के अनुसार यह टाइप -2 मधुमेह होने का संकेत हो सकता है।
हिन्दुस्तान अखबार में छपे रिपोर्ट के मुताबिक शोध में 776 पुरूषों और महिलाओं के हाथों की मजबूती पर अध्ययन किया गया। इन प्रतिभागियों में से किसी को भी डायबिटीज की बिमारी नही थी। लगातार 20 सालों तक इन पर शोध करने के बाद पता चलता है कि सिर्फ हाथ की पकड़ की मजबूती का पता लगाकर उन लोगों की पहचान की जा सकती है जिनमें टाइप-2 जायबिटीज पनपने की संभावना है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह एक कम लागत वाला और आसान परिक्षण है जिससे जोखिम का पता लगाया जा सकता है।
- Advertisement -
मांसपेशियों में कमजोरी आना खतरनाक
जर्नल एन्लस ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों ने कहा कि 776 प्रतिभागियों के हाथ की पकड़ की मजबूती में एक यूनिट की बढ़ोतरी होने से टाइप-2 डायबिटीज पनपने के जोखिम में 50 फीसदी की कमी दर्ज की गई । मांसपेशियों में कमजोरी आने से हाथों की पकड़ भी कमजोर (Weak hand grip) होती है। इससे समय से पहले मौत,दिव्यंगता,और हृदय संबंधी बिमारियों का कारण माना जाता है। इस शोध में आए रिजल्ट के मुताबिक पता चला कि हाथों की पकड़ की मजबूती में एक यूनिट की बढ़ोतरी होने से डायबिटीज पनपने का खतरा 50 फीसदी तक कम हुआ।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
गुड़गांव मॉल्स, पब में जिस्मफरोसी का बाजार, 4 ग्लास बीयर और लड़की ले जाने का ऑफऱ
- Advertisement -