कन्फर्म न्यूज- लालू की बहू एश्वर्या ,तेजप्रताप के खिलाफ लडेंगी चुनाव
- Advertisement -
पटना- क्या लाल राबडी देवी के बहु एश्वर्या तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लडेंगी। ये सवाल बिहार के राजनैतिक हलकों में लगातार घूम रहा है। इस सवाल का जवाब बिहार की जनता जानना चाहती है। अब इस मामले में बहुत बड़ा ट्विस्ट आ गया है। एश्वर्या के पिता ने एक बड़ा एलान कर दिया है।
एश्वर्या को चुनाव लड़ने से नहीं रोकूंगा
टाइम्स न्यूज नेटवर्क के अनुसार ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने साफ कहा है कि वो तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। चंद्रिका राय बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ऐश्वर्या अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है और ऐसी परिस्थिति में वो उसका सपोर्ट करेंगे। चंद्रिका राय के मुताबिक ‘मैं ऐश्वर्या को चुनाव लड़ने से नहीं रोकूंगा चाहें वो जिस सीट पर भी खड़े होने का निर्णय करे।’
एश्वर्या जल्द ही अपनी योजना से मीडिया को अवगत कराएंगी
- Advertisement -
चंद्रिका राय के मुताबिक ऐश्वर्या जल्द ही मीडिया में आकर अपने प्लान के बारे में बताएंगी। जाहिर है कि ये बयान देकर चंद्रिका राय ने एक तरह से स्पष्ट कर दिया है कि ऐश्वर्या चुनाव लड़ेंगी। क्योंकि सियासत प्लान यानि योजना तभी बनती है जब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी हो। यानि इस चुनाव में लोगों को एश्वर्या और तेजप्रताप के बीच भी सियासी जंग भी देखने को मिल सकती है, सीट चाहे जो भी हो या जहां भी हो।
- Advertisement -
चंद्रिका राय हाल में ही हुए है जेडीयू में शामिल
चंद्रिका राय हाल में आरजेडी छोड़ कर जेडीयू में शामिल हुए हैं। उन्होंने आरजेडी छोड़ते वक्त आरोप लगाए थे कि आरजेडी गरीबों की पार्टी नहीं रही है। आज पार्टी पैसों वालों की पार्टी बन गई है। जिन गरीबों ने पार्टी को खड़ा किया आज उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। पार्टी ने जो पुराने कार्यकर्ता हैं, उनकी अनदेखी की जा रहा है। आज आरजेडी व्यवसायिक पार्टी बन कर रह गई है। इसलिए हम लोगों ने पार्टी को छोड़ने का फैसला किया। ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय के बेटे चंद्रिका राय 1985 में पहली बार विधायक बने थे।
बड़ी खबर – तेजप्रताप के चुनावी क्षेत्र बदलने की चर्चा तेज, इस नए क्षेत्र से लड़ सकते है चुनाव
तेजप्रताप से हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की सम्भावना
राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि तेजप्रताप यादव अपनी विधानसभा सीट को बदल सकते हैं और हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। इस समय वह महूआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। तेजप्रताप इस बार खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है। यह विधानसभा यादव बहुल क्षेत्र है। पिछले चुनाव में राजद और जेदयू ने मिलकर यहां प्रत्याशी उतारे थे औऱ यह सीट जदयू के पाले में गई थी। अब यह अहम सीट महागठबंधन की नजरों में पूरी तरह खाली है।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
हमारे लेटेस्ट खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्वीटर अकाउंट को क्लिक करके फॉलो करें
- Advertisement -