आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लाइट बंद करके दीया-लालटेन जलाएं, तेजस्वी यादव की बिहार की जनता से अपील
- Advertisement -
नई दिल्ली – बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 की सरगर्मी तेज हो गई है। इसे लेकर सभी राजनैतिक पार्टी अपने तरीके से रणनीतिक बनाने में जुटे हुए हैं। खास तौर से मुख्य विपक्षी दल आरजेडी की तरफ से सूबे की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar) को घेरने का कोई मौका हाथ से नही जाने दिया जा रहा है। आरजेडी के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को बिहार की जनता की खास आह्वान किया है। तेजस्वी ने बेरोजगारी और सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ प्रदेश के लोगों से आज रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद रखने और दिया-मोमबत्ती और लालटेन जलाने की अपील की है।
बेरोजगारी के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बहुत से व्यवसाइयों और छोटे व्यापार करने वालों का धंधा-रोजगार ठप हो गया है। सरकार की ओर से भर्ती रोक कर दी गई है। अनेकों साल से परीक्षा नहीं ली जा रही। नौकरियों और आवेदन फॉर्म की फीस के नाम पर सरकार ने अरबों रुपये वसूल कर पूंजीपतियों में बांट दिए। इसलिए डबल इंजन सरकार की ओर थोपी गई इस महामंदी और महा-बेरोजगारी के दौर में हम एकजुटता के साथ बेरोजगार मित्रों के साथ हैं।
- Advertisement -
तेजस्वी यादव बोले- मां राबड़ी देवी के साथ मैं खुद छत पर लालटेन लेकर खड़ा रहूंगा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव इस अह्वान को नेतृत्व करते हुए उन्होंने कहा कि वो खुद इस मुद्दे पर अपनी मां राबड़ी देवी के साथ निश्चित समय पर अपने आवास की छत पर लालटेन लेकर खड़े रहेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी बेरोजगारी के मुद्दे पर बेहद गंभीर है और इसको लेकर खास रोडमैप तैयार कर रही है। जल्द ही इस अहम मुद्दे पर रोडमैप के साथ हम युवकों के सामने आएंगे। हाल ही में तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए ‘बेरोजगारी हटाओ’ नाम से वेब पोर्टल लॉन्च किया। साथ ही तेजस्वी यादव ने टोल फ्री नंबर (9334302020) भी जारी किया।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
एलजेपी की 143 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी
- Advertisement -