नित्यानंद राय का दावा – 220 सीटें जीतेगी NDA , पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- Advertisement -
पटना – केंद्रीय मंत्री और बिहार भाजपा के हाईकमान नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि NDA इस बार के चुनाव में कम से कम 220 सीट जीतने जा रही है। यह दावा नित्यानंद राय ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 243 सीटों में से 220 सीटें जीतकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में फिर से राजग सरकार के गठन का लक्ष्य रखा है।
आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार देर शाम पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संपन्न भाजपा की बिहार चुनाव संचालन समिति बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में नित्यानंद ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में 220 सीटों के साथ NDA की सरकार बनाए, इस लक्ष्य से आज यह अभियान शुरू किया जा रहा है। हमें विश्वास है कि चुनाव में NDA 220 सीटों के साथ नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।’’
आज भाजपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी ने #AatmanirbharBihar अभियान का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/mdS1Wq3wvg
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) September 12, 2020
- Advertisement -
बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि बैठक में राज्य और चुनावों से संबंधित अनेकों मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुई। नित्यानंद ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के विकास कार्यों के नाम पर चुनावी मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों खासतौर पर किसानों, गरीबों, महिलाओं में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति असीम विश्वास है और लोगों के विश्वास तथा राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के आधार पर इस चुनाव में जा रहे हैं।
- Advertisement -
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में कोविड-19 महामारी से निपटने के सभी इंतजाम किए हैं और लोगों को बेहतर और मुफ्त उपचार प्रदान करने के लिए अतिरिक्त आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दो अस्थायी कोविड अस्पतालों- बिहटा (पटना) और मुजफ्फरपुर में पीएम केयर फंड ट्रस्ट द्वारा वित्त पोषित बनाया गया है।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी खबर के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
जेपी नड्डा के पटना पहुंचते ही चिराग पासवान के सुर नरम , बोले सीट बंटवारे को लेकर कोई झगड़ा नहीं
- Advertisement -