- Advertisement -
नई दिल्ली – राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेता रहे रघुवंश प्रसाद के निधन से सियासी गलियारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। कहा जाता है कि रघुवंश प्रसाद का जाना राजनीति के एक युग का अंत जैसा है। प्रधानमंत्री से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और उनके सबसे करीबी रहें लालू प्रसाद यादव ने गहरी संवेदना जाहिर की। अब खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख व्यक्त करते हुए राजकीय सम्मान देने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे एक प्रख्यात समाजवादी नेता थे. कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री रहे, उन्होंने चार बार वैशाली से लोकसभा का प्रतिनिधित्व किया।
रघुवंश बाबू का केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में उनका कार्यकाल अत्यंत सराहनीय रहा। वे जमीन से जुड़े राजनेता थे उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत दुख पहुंचा है। उनके निधन से राजनीतिक सामाजिक शिक्षा तथा समाजवाद के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। रघुवंश बाबू के निधन का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके बेटे सत्य प्रकाश से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दिया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं प्रख्यात समाजवादी नेता डॉ० रघुवंश प्रसाद सिंह जी का निधन दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें तथा उनके परिजनों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति दें। #RaghuvanshPrasadSinghhttps://t.co/REoTpy0k7K
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 13, 2020
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी खबर के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से दुखी तेजस्वी यादव ने कहा , पिता की अनुपस्थिति में हमारे मार्गदर्शक थे, देखें वीडियो
- Advertisement -