रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से दुखी तेजस्वी यादव ने कहा , पिता की अनुपस्थिति में हमारे मार्गदर्शक थे, देखें वीडियो
- Advertisement -
पटना- पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद के निधन से बिहार की राजनीति में रिक्तता पैदा हो गई है। हर कोई रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से दुखी है। वहीं बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। और उन्हें अपने पिता की अनुपस्थिति में अपना मार्गदर्शक बताया है।
- Advertisement -
उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है ‘आदरणीय रघुवंश बाबू, अभी चंद दिन पहले तो दिल्ली AIIMS में आपसे मुलाक़ात हुई थी। मेरे द्वारा जल्द स्वस्थ होने की बात कहने पर आपने कहा था जल्द बाहर आकर साथ में कड़ा संघर्ष करेंगे। पिता जी के जेल जाने के बाद आप चंद लोग ही तो ऊर्जा और प्रेरणा देते रहे है।अचानक चले गए आप और मुझे लगभग अकेला कर गए।राजद के मजबूत स्तम्भ, प्रखर समाजवादी जनक्रांति पुंज हमारे अभिभावक पथ प्रदर्शक आदरणीय श्री रघुवंश बाबू के दुःखद निधन पर मर्माहत हूँ।
हाल में की थी आरजेडी छोड़ने की घोषणा
हाल में रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी लिख कर आरजेडी छोड़ने की घोषणा की थी। जिसके बाद लालू प्रसाद यादव ने भी चिट्ठी लिख कर उन्हें कहा थी कि आप कहीं नहीं जा रहे हैं । आप पहले ठीक हो जाइये फिर बैठकर बात करेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की पहचान बिहार के कद्दावर नेता के तौर पर होती थी। हाल ही अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। दिल्ली एम्स में शिफ्ट कराए जाने के बाद गुरुवार को रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव के नाम एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने आरजेडी छोड़ने का ऐलान किया था।
हालांकि, उनके आरजेडी से इस्तीफे को लालू यादव ने पत्र लिखकर नामंजूर कर दिया था। साथ ही उन्हें मनाने की कोशिश करते हुए कहा था कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं। इस दौरान दिल्ली के एम्स से ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने तीन मांगे रखी थीं। फिलहाल बिहार में विधानसभा चुनाव है इससे ठीक पहले रघुवंश प्रसाद के निधन की चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
लेटेस्ट खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्वीटर अकाउंट को क्लिक करके फॉलो करें।
- Advertisement -