तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमेंः मनोज झा, राज्यसभा के उप-सभापति के लिए हुए चुनाव, जानिए परिणाम
- Advertisement -
नई दिल्ली – नई दिल्ली -राज्यसभा में आज से शुरू मॉनसून सत्र में बिहार बनाम बिहार की लड़ाई में हरिवंश नारायण सिंह बाजी मार गए। एनडीए की ओर से उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह जेडीयू से सांसद है, वह ध्वनि मत से राज्यसभा के उप-सभापति चुने गए । वहीं विपक्ष की ओर से उम्मीदवार मनोज झा थे।
राज्यसभा में भाजपा के मेंबर जेपी नड्डा ने उप-सभापति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा। ध्वनी मत से हरिवंश सिंह को उप-सभापति पद के लिए चुन लिया गया है। राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने इसकी घोषणा की है। हरिवंश सिंह जेडीयू सांसद है। आपको बता दें कि हरिवंश सिंह दूसरी बार उप-सभापति पद के लिए चुने गए है।
उप-सभापति चुने जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा – मैं हरिवंशजी जो दूसरी बार इस सदन का उपसभापति चुने जाने पर बधाई देता हूं। सामाजिक कार्यों और पत्रकारिता के जरिए हरिवंशजी ने एक ईमानदार पहचान बनाई है। इसके लिए मेरे मन में उनक प्रति काफी सम्मान है।
- Advertisement -
वहीं उपसभापति चुनाव में उनके विरोधी रहे मनोज झा ने एक शेर पढ़ते हुए उन्हें बधाई दी मनोज झा ने कहा यह दो लोगों के बीच की बात नहीं थी। अहमद फराज कहते हैं- तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल, हार जाने का हौसला है मुझमें , उन्होंने इस शेर के माध्यम से नए उपसभापति को बधाई दी ।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
बड़ी खबर – आरजेडी के 12 उम्मीदवारों का टिकट हुआ तय, जानिए कौन कहां से लड़ रहे चुनाव
- Advertisement -