जया बच्चन के वार पर कंगना , रवि किशन का पलटवार
- Advertisement -
नई दिल्ली- बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन को लेकर अब संसद में भी घमासान मच रहा है। समाजवादी पार्टी से सांसद और पूर्व अभिनेत्री जया बच्चन ने बॉलीवुड को बदमान करने की साजिश करार दिया है। उन्होंने संसद में बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने बॉलीवुड के नाम कमाया अब वो ही बॉलीवुड को गटर बता रहे हैं। वहीं सोमवार को सांसद रविकिशन ने बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन की केंद्र सरकार से जांच की मांग की थी। तो आज उन्हें जया बच्चन ने उन्हें जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करने वाला बता दिया। जया बच्चन के बयान पर कंगना रणौत और रविकिशन भड़क गए हैं।
जया बच्चन के बयान पर कंगना का पलटवार
जया का बयान वायरल होते ही कंगना रनौत का भी तत्काल जवाब आया । सांसद ने कंगना का नाम नहीं लिया था, मगर इशारा साफ उन्हीं की तरफ था। कंगना ने एक ट्वीट में बॉलिवुड को गटर करार दिया था। जया के बयान पर कंगना ने ट्वीट किया है, “जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता। क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।”
Jaya ji would you say the same thing if in my place it was your daughter Shweta beaten, drugged and molested as a teenage, would you say the same thing if Abhieshek complained about bullying and harassment constantly and found hanging one day? Show compassion for us also 🙏 https://t.co/gazngMu2bA
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 15, 2020
- Advertisement -
- Advertisement -
रविकिशन बोले जया जी से ये उम्मीद नहीं थी
लोकसभा में बॉलिवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर बयान देने वाले बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी जया को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि मैंने जो कहा जया जी उसका समर्थन करेंगी। इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स नहीं लेता लेकिन कुछ लोग दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को तबाह करने के प्लान का हिस्सा हैं।” बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘मैं खुद की बनाई थाली मैं छेद नहीं करता। बॉलिवुड के ड्रग्स नेक्सस की बात कही थी। जया बच्चन के बयान से हैरान हूं।’
I expected Jaya ji to support what I said. Not everyone in the industry consumes drugs but those who do are part of a plan to finish the world's largest film industry. When Jaya ji & I joined, situation was not like this but now we need to protect the industry: BJP MP Ravi Kishan https://t.co/Ds9CDtVygU pic.twitter.com/tOYtN9Sgp9
— ANI (@ANI) September 15, 2020
समाजवादी पार्टी ने अपनी सांसद जया बच्चन का समर्थन किया है तो वहीं तेलांगना बीजेपी ने जया बच्चन को पाखंडी करार दिया है।
- Advertisement -