सुशील मोदी का लालू परिवार पर निशाना- पूछा- चपरासी क्वॉटर वालों के पास इतनी संपत्ति कैसे आई?
- Advertisement -
पटना- बिहार चुनावों के मद्देनजर राजनीति पूरे चरम पर पहुंच गई है। अब पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं। एक तरफ विपक्ष के नेता सत्ताधारियों से रोजगार से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं तो वहीं सत्तसीन नेता बिहार की जनता को 2005 से पहले वाले दौर की याद दिला रहे हैं।इसी के बीच को उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने अपने एक ट्वीट के जरिए राजद पर जोरदार हमला बोला है। अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से सुशील मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं और विपक्ष पर तगड़ा हमला किया है। सुशील मोदी ने लालू परिवार पर हमला करते हुए पूछा है कि चपरासी क्वाटर में रहने वाले लोगों के पास अकूत सम्पत्ति कहां से आई।
लालू प्रसाद ने अपने बच्चों को क्यों नहीं बताया कि चपरासी क्वार्टर से राजनीति करने वाला उनका परिवार पटना, दिल्ली सहित अनेक स्थानों पर अरबों की सम्पत्ति और फार्म हाउस का मालिक कैसे बन गया?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 16, 2020
तेजस्वी यादव बेरोजगारी, आईटी पार्क, कल-कारखाने आदि पर जो भी सवाल एनडीए सरकार से पूछ रहे हैं, वे तो सवाल उन्हें अपने माता-पिता से पूछने चाहिए, जिनके कारण बिहार खोखला हो चुका था।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 16, 2020
- Advertisement -
- Advertisement -
सुशील मोदी ने तेजस्वी से कहा है कि सरकार सवाल पूछने के बजाय अपने माता-पिता से सवाल पूछें। सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘वर्ष 2005 के पहले बिहार के लोग अच्छी सड़क, अच्छे स्कूल-कॉलेज, अस्पताल और बिजली-पानी के लिए दुख झेलते रहे, जबकि इन योजनाओं का पैसा घोटाले में चला जाता था। उसी दौर के चारा घोटाला में लालू प्रसाद और अलकतरा घोटाले में दोषी इलियास हुसैन सजा काट रहे हैं। उस दौर के कितने घोटालेबाज पूरी सजा काटे बिना दुनिया से चले गए। तेजस्वी यादव बेरोजगारी, आईटी पार्क, कल-कारखाने आदि पर जो भी सवाल एनडीए सरकार से पूछ रहे हैं, वे तो सवाल उन्हें अपने माता-पिता से पूछने चाहिए, जिनके कारण बिहार खोखला हो चुका था।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
लेटेस्ट खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्वीटर अकाउंट को क्लिक करके फॉलो करें।
यह भी पढ़ें-
122 से 128 सीटों पर हो सकता है जेडीयू का कब्जा , बाकी एनडीए में किसे मिलेंगी कितनी सीटें, जानिए
- Advertisement -