बिहार के किशनगंज में करोड़ों की लागत से बना पुल उद्घाटन से पहले गिरा
- Advertisement -
किशनगंज- बिहार के किशनगंज में एक निर्माणधीन पुल गिरने की घटना सामने आई है। इस पुल का निर्माण कनकाई नदी पर हुआ था। बताया जा रहा है कि बाढ़ के चलते यह पुल गिरा है।जल्द ही इस पुल का उद्धाटन होने वाला था। पुल के लिए अभी अप्रोच रोड़ का निर्माण हो ही रहा था। पुल गिरने के ग्रामीणों की दिक्कतों में इजाफा हो गया है। गोवाबारी गांव का पूरा मामला है। फिलहाल इस पुल से आवाजाही अभी हो नहीं रही थी ।
किशनगंज के कई इलाकों में बाढ़ के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं। इस बीच कनकाई नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से गोवाबारी गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर गया। नदी का बहाव तेज होने की वजह से आस-पास के इलाके में कटाव बढ़ने लगा, जिसका असर निर्माणाधीन पुल पर भी हुआ और उद्घाटन से पहले ही पुल का एक हिस्सा गिर गया।
Kishanganj: A bridge in Goabari village washed away ahead of its inauguration following a rise in the water level of Kankai river. #Bihar (17.9) pic.twitter.com/oZnzhy5fcv
— ANI (@ANI) September 18, 2020
- Advertisement -
बताया जा रहा कि निर्माणाधीन पुल के एप्रोच पर किसी तरह से रास्ता बनाकर लोगों की आवाजाही हो रही थी लेकिन पुल का हिस्सा गिरने से लोगों को अब पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक, इस पुल के निर्माण करोड़ों रुपये से ज्यादा खर्च आया था। पुल से लगे एप्रोच रोड का निर्माण कार्य होने के बाद इसका उद्घाटन होने वाला था। वहीं लोग निर्माण गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं।
- Advertisement -
- Advertisement -