बिहार महागठबंधन में CPI की 53 सीटों की मांग, कहा- RJD न भूले कि 2019 में क्या हुआ था।
- Advertisement -
पटना – बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर के महीने में होने है। सभी दल चुनाव की तैयारी जोरों से कर रही है। इस दौरान महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी खींचतान जारी है। इन्हीं मसलों पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से रिस्ता तोड़ लिया और फिर से NDA का हिस्सा बन गए। मांझी के महागठबंधन छोड़ने के बाद ही बात चली की इस बार RJD और कांग्रेस से लेफ्ट पार्टी भी हाथ मिलाएंगे। हालांकिअब खबर आ रही है कि सीपीआई (ML) ने अपनी डिमांड साफ कर दी है। सीपीआई (ML) के जेनरल सेक्रेटरी दीपाकंर भट्टाचार्य ने टाइम्स न्यूज नेटवर्क संवाददाता अभय सिंह से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी मांगे और मंशा स्पष्ट कर दिए हैं।
हम चाहते है 53 सीटों पर लड़ना – दीपांकर
दीपांकर भट्टाचार्य ने सीट शेयरिंग बीतचीत करते हुए कहा ‘बाकी गठबंधनों की तरह ही महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। हमने आरजेडी को उन 53 सीटों की लिस्ट दी है जिसपर हम लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं। इस वक्त सीट शेयरिंग पर होनेवाली बातचीत भी अटकी हुई है। हमारी तीन सदस्यीय राज्य कमिटी को RJD से इस बारे में बात करने के लिए अधिकृत किया गया है लेकिन उन्हें इसके लिए आरजेडी को चिट्ठी लिखनी पड़ी। इसका जवाब भी अभी तक नहीं आया है।’
2015 की बात अलग थी,RJD 2019 भी याद रखे- दीपांकर
- Advertisement -
दीपांकर भट्टाचार्य ने इस बीच कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी । दिपांकर ने कहा कि ‘आरजेडी अभी भी खुद को 2015 की स्थिति में देख रही है। लेकिन वो ये भूल रही है कि तब नीतीश कुमार (वोट बैंक) उनके साथ थे, इस बार नीतीश बीजेपी के साथ हैं। इसीलिए सीट शेयरिंग के लिए 2015 चुनाव को आधार नहीं बनाया जा सकता। आरजेडी को 2019 लोकसभा चुनाव याद रखना चाहिए, इसमें सिर्फ 4 सीट ऐसी थी जिसमें विपक्ष के उम्मीदवार चार लाख से ज्यादा वोट जुटा पाए थे। पाटलीपुत्र सीट को ही ले लीजिए तो इस सीट पर RJD उम्मीदवार (मीसा भारती) चार लाख से ज्यादा वोट हासिल कर पाई थीं, जो सिर्फ लेफ्ट के समर्थन की वजह से मुमकिन हो पाया था। उस पर भी वहां लेफ्ट की वर्चस्व वाली पालीगंज विधानसभा सीट को RJD हमें देने के मूड में ही नहीं है। ये तो बिल्कुल अजब है।’
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
पायल घोष का आरोप -अनुराग कश्यप ने मेरे साथ की शर्मनाक हरकत, कहा- इंडस्ट्री में फिल्म निर्माता और अभिनेत्रियों के बीच शारीरिक संबंध आम बात है,पढ़े पूरी रिपोर्ट
- Advertisement -