बिहार चुनावों की तारीखों का ऐलान – 28 अक्टूबर ,3,7 नवम्बर को मतदान, 10 नवम्बर को रिजल्ट , जानिए पूरी डिटेल
- Advertisement -
पटना – बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है । बिहार चुनाव तीन दौर में होंगे। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर 71 सीटों के लिए होगा । दूसरे चरण का मतदान 3 नवम्बर को 94 सीटों पर होगा तीसरे चरण का मतदान 7 नवम्बर 78 सीटों पर होग। 10 नवम्बर को वोटों का गिनती होगी। पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। 28 अक्टूबर को होगा पहले चरण का मतदान। चुनाव कोरोना काल में होने वाला सबसे बड़ा चुनाव है । 70 से ज्यादा देशों में कोरोना के कारण चुनाव टाले गए है। बिहार चुनावों के दौरान एक बूथ पर 1000 मतदाता ही होेगे और मतदान का टाइम एक घंटे बढ़ाया गया है।सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे कर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने पर्याप्त मात्रा में फेस शील्ड , सेनेटाइजर और हैंड ग्लब्स का इंतजाम किया है। चुनाव आयोग ने 7 लाख सेनेटाइजर 6 लाख फेसशील्ड और 6 लाख पीपीई किट का इंतजाम किया है। बिहार चुनाव में इस बार 7 करोड़ 79 लाख मतदाता है इनमें से 3 करोड़ 39 लाख महिला मतदाता हैं। जो अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। कोरोना पीड़ित भी वोट डाल सकेंगे कोरोना पीडित मतदान के अंतिम समय अपना वोट डाल सकते हैं। । नामांकन भी ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी के साथ दो लोग रह सकते हैं। चुनाव प्रचार की अनुमति तो होगी लेकिन प्रत्याशी गाइडलाइन को ध्यान में रख कर ही चुनाव प्रचार कर सकेंगे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा । पांच से ज्यादा लोग डोर टू डोर प्रचार में शामिल हो सकते हैं। प्रत्याशी के नामाकंन के समय दो वाहन से ज्यादा नहीं होंगे। चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल होगा। दागी नेताओं को अपनी डिटेल मीडिया को देनी होगी।
यह चुनाव देश का पहला ऐसा चुनाव होने जा रहा है जो एक नए गाइडलाइन को ध्यान में रखकर संपन्न कराया जाएगा। कोरोना महामारी को देखते हुए पहले तो विपक्षी पार्टियों ने चुनाव को टालने की मांग की थी। लेकिन चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है इस बार का चुनाव भी तय समय पर ही कराया जाएगा।
- Advertisement -
243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते बिहार चुनाव टालने को लेकर लगाई याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि कोरोना के चलते एक राज्य के चुनाव को टाला नहीं जा सकता। कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश नहीं दे सकता। पिछली बार बिहार में 5 चरणों में चुनाव हुए थे। कोरोना के चलते इस बार 2 से 3 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में बिहार में पहले चरण का मतदान होगा। दरअसल इससे पहले ही चुनाव आयोग ये साफ कर चुका है कि 29 नवंबर तक बिहार विधानसभा चुनाव और सारे उपचुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।
- Advertisement -