बिहार के 57 फीसदी लोग है नीतीश कुमार से नाराज, सर्वे में खुलासा
- Advertisement -
नई दिल्ली- बिहार में चुनावों का बिगुल बज चुका है। सभी दल खुद की मजबूत स्थिति दिखा रहे हैं। एनडीए अपनी जीत के दावे कर रहा है। ऐसे में एबीपी न्यूज , सी वोटर्स का एक सर्वे सामने आया है जिसमें बिहार के 57 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज बताए जा रहे हैं। बावजूद इसके सर्वे के मुताबिक फिर भी एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। मुख्यमंत्री के तौर पर अभी भी बिहार की जनता की पहली पंसद नीतीश कुमार ही बने हुए हैं।
एबीपी न्यूज और सी वोटर्स के सर्वे के मुताबिक एनडीए को यानी बीजेपी , जेडीयू , एलजेपी और हम आसानी से सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं। सर्वे के मुताबिक एनडीए को राज्य में एनडीए गठबंधन को 141-161 सीटें मिल सकती हैं। वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 64-84 सीटें मिल सकती हैं। अन्य दलों को 13-23 सीटें मिलने का अनुमान है।
जनता नीतीश से नाराज लेकिन फिर मुख्यमंत्री के लिए पहली पंसद
एनडीए नीतीश कुमार फेस बना कर चुनाव लड़ रहा है। जबकि महागठबंधन से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा हैं। ऐसे में बिहार की जनता से जब सवाल पूछा गया कि उसकी मुख्यमंत्री के पद के लिए कौन पहली पसंद हैं।राज्य के 30.9 प्रतिशत लोगों ने नीतीश को बतौर सीएम अपना वोट दिया जबकि 9.2 प्रतिशत लोगों ने सुशील मोदी को जबकि तेजस्वी यादव को 15.4 प्रतिशत लोगों ने सीएम उम्मीदवार के पसंद पर चुना। हालांकि लोग उनके कामकाज से ज्यादा खुश नहीं दिखे।सीएम उनका प्रदर्शन कैसा रहा इस सवाल पर 27.6 प्रतिशत लोगों ने अच्छा कहा, 27.2 फीसदी लोगों ने औसत बताया जबकि 45.3 प्रतिशत लोगों ने खराब बताया। सर्वे में 56.7 फीसदी लोगों ने नीतीश से नाराजगी जताई और कहा कि वह सरकार में बदलाव चाहते हैं। सर्वे में साफ है कि इस बार नीतीश कुमार को एंटीइन्कम्बैंसी फैक्टर का सामना करना पड़ सकता है।
एनडीए के खाते में सबसे ज्यादा वोट
- Advertisement -
- Advertisement -
सर्वे के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा वोट एनडीए को 44.8 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि महागठबंधन को 33.4 प्रतिशत से ही संतोष करना पड़ेगा। अन्य के खाते में 21.8 फीसदी वोट शेयर जाते दिख रहे हैं। वास्तविक स्थिति क्या है इसका पता तो रिजल्ट आने के बाद ही बता चलेगा।
बिहार चुनाव से हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
लेटेस्ट खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्वीटर अकाउंट को क्लिक करके फॉलो करें।
यह भी पढ़ें-
सीएम नीतीश का तोहफा – मांझी को मिली Z+ श्रेणी की सुरक्षा, रामविलास पासवान से बेहतर
- Advertisement -