NDA में नाराजगी के बीच चिराग ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा के मद्देनजर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई, इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी राज्य में एनडीए के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार मुखर है इन सब के बीच अब खबर आ रही है कि पार्टी के नेता चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखा है।
लोजपा की यह नाराजगी चुनाव प्रभारी रविशंकर द्वारा एनडीए के सभी घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के बयान के 24 घंटे के भीतर सामने आई है। एलजेपी ने फिर अपनी नाराजगी दर्ज करा दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज रविवार को ही चिट्ठी लिखी है। पत्र में चिराग ने बिहार में सीटों बंटवारे को लेकर एनडीए गठबंधन में अब तक कोई भी बातचीत शुरू नहीं होने का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने इस संबंध में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी से अब तक हुए पत्राचार की कॉपी भी भेजी है।
एकजुट है एनडीएः रविशंकर प्रसाद
- Advertisement -
24 घंटे पहले ही शनिवार को बिहार में NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि एनडीए एक है। एनडीए मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेगा, जिसको जो परेशानी होगी उसे भी सुलझा लिया जाएगा। लोक जनशक्ति पार्टी के तेवर के इतर रविशंकर प्रसाद ने कहा था, ‘मैं किसी पार्टी पर कोई कमेंट नहीं करूंगा। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) हमारे साथ है और हम लोग साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
बिहार के 57 फीसदी लोग है नीतीश कुमार से नाराज, सर्वे में खुलासा
- Advertisement -