हाथरस के बाद बलरामपुर, बुलंदशहर, आजमगढ़, फतेहपुर में रेप की घटनाओं से दहला समाज
- Advertisement -
नई दिल्ली- ऐसा लग रहा है मानव समाज पशुओं से बदतर हो गया है। क्योंकि पशु बलात्कार नहीं करते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक बलात्कार की घटनाओं से पूरा देश दहल गया है। अभी हाथरस में गैंगरेप में शिकार हुई गुडिया की चिता की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के गैंसड़ी से एक गैंगरेप की वारदात हो गई और इस घटना में भी युवती की मौत हो गई। दूसरी घटना बुलंदशहर के ककोड़ की ही जहां एक युवक ने 11 साली की बच्ची से रेप की घटना अंजाम दिया है। तीसरी घटना आजमगढ़ की है जहां एक युवक ने 8 साल की बच्ची से दुष्कृत्य को अंजाम दिया गया है।
पहली घटना बलरामपुर – दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार, लड़की की मौत, शाहिद और साहिल गिरफ्तार
बलरामपुर में दलित युवती के साथ हैवानियत बरती गई। 22 साल की दलित छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद उसकी कमर और दोनों पैर तोड़ दिए गए। इसके बाद छात्रा को रिक्शे में बिठाकर घर भेज दिया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। मामले में दो आरोपियों शाहिल और शाहिद को गिरफ्तार किया गया है। मां का आरोप है कि उसकी बेटी को इंजेक्शन लगाकर हैवानियत की वारदात को अंजाम देने के बाद कमर और दोनों टांगों को तोड़कर रिक्शे पर बैठाकर घर भेज दिया गया जिसके बाद वो कुछ भी बोल नहीं पा रही थी। वह सिर्फ इतना कह पाई, ‘बहुत दर्द है अब मैं बचूंगी नहीं।’

दूसरी घटना बुलंदशहर- पड़ोसी रिजवान की बच्ची से दरिंदगी
- Advertisement -
दूसरी वारदात बुलंदशहर के ककोड़ की है। जहां पर एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ उसके ही पड़ोसी ने रेप किया। इस मामले में लड़के के पिता ने बुधवार रात को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि लड़के के पिता ने पड़ोस के रहने वाले रिजवान (20) पर रेप का आरोप है। पुलिस ने आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में मुख्य बात यह है कि पीड़ता के घरवालों ने आरोपी को रेप करते हुए पकड़ लिया । लेकिन आरोपी के घर वालों ने उसे उनसे छुड़ाकर भगाने में मदद की है। लेकिन पुलिस ने रेप के आरोपी को भगाने के आरोप में आरोपी के घरवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी नहीं की हैं।
तीसरी घटना आजमगढ़-8 वर्षीय बच्ची से 20 साल के दानिश ने की दरिंदगी
- Advertisement -
आजमगढ़ के जीयनपुर क्षेत्र के एक गांव में आठ साल की बच्ची के साथ 20 वर्षीय युवक ने रेप किया। बच्ची की मां ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मां का कहना है कि आरोपी दानिश उनका पड़ोसी है और वह बच्ची को नहलाने के बहाने अपने घर ले गया था। आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि बच्ची की मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस मामले में आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है।
Azamgarh: A minor girl was allegedly raped by her neighbour in Jiyanpur.
Police say, "The accused has been arrested. Further action is being taken." (30.09.2020) pic.twitter.com/6DDuOdKzKZ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2020
चौथी घटना फतेहपुर – 7 वर्षीय बच्ची से रेप को अनिल निषाद ने दिया अंजाम
यह घटना फतेहपुर जिले के ललौली थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई है। ललौली थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप तिवारी के अनुसार, मंगलवार की शाम चार-पांच बजे के करीब एक 7 साल की बच्ची अपने घर से कुछ दूरी पर गांव के किनारे अकेले खेल रही थी। इसी दौरान वहां पड़ोसी गांव करैहा के मजरे कल्लू भगत का डेरा निवासी युवक अनिल निषाद (20) साइकिल से आया। अनिल निषाद बच्ची को बहला फुसला कर ले गया और इसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।
- Advertisement -