बिहार चुनाव में एक्चुअल रैली भी होगी, लेकिन कुछ गाइडलाइन के साथ – चुनाव आयोग
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। हर पार्टी जीत को लेकर रणनीति बनाने में जुटी है। ऐसे में हर किसी के जहन में एक सवाल आता है, क्या पहले की तरह इस बार भी चुनाव प्रचार का तरीका बना रहेगा, या इस बार सब कुछ नए तौर पर किया जाएगा । इन्हीं सवालों के संदर्भ में चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा बताते है कि इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार को अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा पैरामिलिट्री फोर्स उपलब्ध कराई जाएगी।
चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। अगर कोई सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की अनुचित व्यवहार करेगा, वैसे लोगों सख्ती से कारवाई की जाएगी। साथ ही चुनाव आयुक्त कोरोना के कहर को देखते हुए कहा कि चुनाव के दौरान वायरस को लेकर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
80 वर्ष के ऊपर के मददाता घर पर ही वोट देंगे
कोरोना महामारी के दौर में हो रहे चुनाव को लेकर चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने कहा कि राज्य में 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं के लिए घर पर ही वोट करने की व्यवस्था होगी। इस संदर्भ में गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को भी पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराई जाएगी।
कोरोना पॉजिटिव भी डालेंगे वोट
- Advertisement -
- Advertisement -
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने कहा कि मतदान के दौरान जो लोग कोरोना पॉजिटिव है औऱ क्वारंटीन सैंटर में है उन्हें भी वोट डालने के लिए पूरी व्यवस्था दी जाएगी।, लेकिन उनके लिए वोटिंग का अंतिम घंटों में मौका देंगे , उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान अगर कहीं पर लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ती है तो स्पेशल ऑब्जर्वर के रूप में पुलिस अधिकारी भेजे जा सकते हैं।
एक्चुअल रैली भी होगी
चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा के मुताबिक इस बार नॉमिनेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके अलावा रोड शो के लिए अलग गाइडलाइन होंगे। राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ वर्चुअल रैली होगी, इस सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि केवल वर्चुअल रैली होगी, यह गलत है, एक्चुअल रैली भी होगी, लेकिन यह गाइडलाइन के आधार पर हो सकता है।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
आंतरिक सर्वे रिपोर्ट में खुलासा – महागठबंधन को 150-160 सीटें जीतने का अनुमान -आरजेडी
- Advertisement -