बिहार – गया में दलित नाबालिक लड़की से गैंगरेप , पीड़िता ने की आत्महत्या
- Advertisement -
गया – उत्तर प्रदेश के हाथरस का मामला अभी थमा भी नही है कि एक के बाद एक रेप की घटना सामने आ रही है। हाथरस में 19 साल की दलित युवती से बर्बरता के बाद पूरा देश क्रोधित है। जगह-जगह पर उस घटना को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग उठ रही है। इसके बावजूद महिलाओं और बच्चियों की प्रताड़ना के मामले में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला बिहार के गया जिले से आया है। जहां एक महादलित नाबालिग लड़की से गैंगरेप की वारदात हुई है, जिससे बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।
बर्थडे पार्टी से लौटते समय हुई घटना
जानकारी के मुताबिक पीड़िता गांव में एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गई थी। पार्टी से लौटने के दौरान ही कुछ लड़कों ने नाबालिग लड़की को रास्ते में रोक लिया। फिर उसे गांव के बाहर एक सूनसान जगह पर ले गए और वारदात को अंजाम दिया। दूसरी ओर, पीड़िता के परिजन बेटी के देर रात तक घर नहीं पहुंचने से परेशान हो गए और उसकी तलाश शुरू की। इस बीच किसी तरह नाबालिग पीड़िता रोती हुई अपने घर पहुंची।
- Advertisement -
पीड़िता ने घर में लगा ली फांसी, अस्पताल में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता इस घटना से इतनी सहमी हुई थी कि वो चुपचाप एक कमरे में गई और फांसी के फंदे पर झूल गई। परिजनों को जब काफी देर तक उसकी कोई आवाजें नहीं मिली तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर अंदर गए। कमरे में अपनी बेटी की हालत देख सभी दंग रह गए। जल्दी ही परिजनों ने बेटी को नीचे उतारा और स्थानीय अस्पताल लेकर गए। हालांकि, पीड़िता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। परिजन उसे पटना ले गए, लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
यह पूरा मामला गया के कोंच थाना इलाके का है जानकारी के अनुसार इसमें तीन आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट की है, एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
आज अलग हो जाएंगे एनडीए से चिराग पासवान? 143 विधानसभा सीटों पर लडेंगे चुनाव
- Advertisement -