आज अलग हो जाएंगे एनडीए से चिराग पासवान? 143 विधानसभा सीटों पर लडेंगे चुनाव
- Advertisement -
पटना- एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एनडीए के घटक दल एलजेपी के नेता चिराग पासवान नाराज है। आज दिल्ली में उन्होंने संसदीय दल की बैठक बुलाई है। बैठक के बाद वो एनडीए से अलग होने की घोषणा कर सकते हैं। चिराग पासवान साथ ही 143 विधानसभा सीटों पर एलजेपी के चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर सकते हैं।
नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार सूत्रों का कहना है कि एलजेपी ने फैसला कर लिया है कि वह बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होकर भाग्य आजमाएगी। हालांकि एलजेपी एकला चलो की नीति पर चलने के बावजूद बीजेपी से अलगाव नहीं करेगी। सूत्रों का कहना है कि एलजेपी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व से आपत्ति है इसलिए वह केवल एनडीए के घटक दल जेडीयू और हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारेगी
एलजेपी के अनुसार कार्यकर्ता चाहते हैं कि वह 143 सीटों पर भाग्य अजमाए। सूत्रों का कहना है कि जब तक सम्मानजक सीटें नहीं मिलेंगी चिराग पासवान के लिए बिहार में एनडीए गठबंधन में बने रहना मुश्किल होगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बीजेपी के साथ किसी किस्म का विवाद नहीं है। एलजेपी को बीजेपी नेतृत्व से किसी तरह की शिकायत नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि कार्यकर्ताओं ने आखिरी फैसला पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पर छोड़ दिया है।
आज शाम संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद फैसला लेंगे चिराग
- Advertisement -
एलजेपी ने शनिवार शाम 5 बजे केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में प्रदेश प्रधान महासचिव शाहनवाज कैफी व प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष राजू तिवारी को भी बुलाया गया है । चुनाव से पहले यह एलजेपी की आखिरी बैठक होगी। बैठक में सभी 143 प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान औपचारिक रूप से बिहार चुनाव में एनडीए से अलग होने की घोषणा करेंगे। इसके साथ ही एलजेपी एनडीए से अलग हो जाएगी।
- Advertisement -
नीतीश पर लगातार निशाना साध रहे हैं चिराग पासवान
शुक्रवार को एलजेपी प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि वे ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट को लागू करेंगे। पार्टी नीतीश सरकार के ‘सात निश्चय’ को नहीं मानती। सात निश्चय के सभी कार्य अधूरे रह गए। भुगतान भी नहीं हुआ। सात निश्चय भ्रष्टाचार का पिटारा है।यहां गौर करने वाली बात यह है कि एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान लगातार हर मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की तारीफ कर रहे हैं। उनका और उनकी पार्टी का हमला लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चालू है।
- Advertisement -