बड़ी खबर – RJD के पूर्व नेता की गोली मार कर हत्या, परिजनों ने पार्टी नेताओं पर ही लगाया आरोप
- Advertisement -
पटना – बिहार चुनाव की वोटिंग से पहले ही पूर्णिया में बड़ी सियासी हत्या हुई है। आरजेडी के पूर्व प्रदेश सचिव रहे शक्ति मल्लिक की अपराधियों ने दिन दहारे गोली मार कर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद से ही पूर्णिया में सनसनी फैल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार वालों ने आरजेडी के ही कुछ बड़े नेताओं पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पूर्णिया डीएसपी आनंद पांडेय के मुताबिक अपराधियों ने आज सुबह शक्ति मल्लिक को घर में घुस कर 3 गोली मारी है। इस पूरी वारदात का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों का कहना है कि हमलावर मुंह पर गमछा बांधे हुए घर में दाखिल हुए थे। शक्ति मल्लिक के सीने में 3 गोलियां मारी गई हैं। शक्ति मल्लिक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।
- Advertisement -
पार्टी नेताओं पर आरोप
परिजनों के मुताबिक इस हत्या के पीछे आरजेडी के बड़े नेताओं का हाथ समझा जा रहा है। उनका कहना है कि पार्टी उनसे टिकट के बदले 50 लाख रुपये की मांग कर रही थी। उसके बाद पार्टी से उन्हें निकाल दिया गया था। बताया जा रहा है कि शक्ति मल्लिक ने पिछले दिनों एक ऑडियो भी जारी किया था, जिसमें वह आरजेडी के कुछ नेताओं के नाम लिए थे। और कहा था कि वे लोग मेरी हत्या करवा सकते हैं।
- Advertisement -