सीपीआई माले की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी , जानिए कौन कहां से लड़ रहा चुनाव
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे ही सभी पार्टियों की रणनीतिक तस्वीरें भी साफ हो रही है। महागठबंधन में सीट शेयरिंग के बाद से ही उम्मीदवारों की चर्चा शुरू हो गई है। इसी कड़ी में पहले राजद ने अपने कुछ उम्मीदवारों के नाम साझा किए, इसके बाद अब खबर आ रही है कि भाकपा-माले की ओर से नाम के साथ 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। माले अपनी ओर से विधानसभा की 4 सुरक्षित सीट से अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है।
आपको बता दें कि महागठबंधन में 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट अपना उम्मीदवार उतार रहे है। लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं।
सीपीआई माले की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखिए
1.तरारी – सुदामा प्रसाद
2. अगिआंव (सु.) – मनोज मंजिल
- Advertisement -
3. आरा – कमरुद्दीन अंसारी
4. डुमरांव – अजित कुमार सिंह
5. दरौली – सत्यदेव राम
6. जिरादेई – अमरजीत कुशवाहा
7. दरौंदा – अमरनाथ यादव
8. बलरामपुर – महबूब आलम
9. पालीगंज – संदीप सौरभ
- Advertisement -
10. फुलवारीशरीफ (सु.) – गोपाल रविदास
11. काराकाट – अरुण सिंह
12. अरवल – महानंद प्रसाद
13. घोषी – रामबलि सिंह यादव
14. सिकटा – वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
15. भोरे (सु.) – जितेंद्र पासवान
16. वारिसनगर – फूलबाबू सिंह
17. कल्याणपुर (सु.) – रणजीत राम
18. औराई – आफताब आलम
19. दीघा – शशि यादव
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी खबर के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
महागठबंधन में सीट बटवारें के बाद आरजेडी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, जानिए, कौन कहां से लड़ रहा चुनाव
- Advertisement -