जेडीयू-आरजेडी ने प्रत्याशियों को सिम्बल देना किया शुरू, शिवानन्द तिवारी के बेटे को फिर मिला मौका
- Advertisement -
पटना- बिहार विधानसभा चुनावों में फर्स्ट फेज के नामाकंन शुरू हो गए है। अभी तक एनडीए में सीट बंटवारे का मामला सुलझा नहीं है। आज हो सकता है एनडीए में सीट बंटवारे का मामला सुलझ जाए। महागठबंधन ने सीट बंटवारे का मामला सुलझा लिया है। ऐसे दोनों दलों की मुख्य पार्टी ने पहले फेज के प्रत्याशियों को सिम्बल भी देने शुरू कर दिए हैं। अमर उजाला की खबर के मुताबिक आरजेडी और जेडीयू ने अपने पहले फेज के प्रत्याशियों को सिम्बल बांटना शुरू कर दिया है ताकि वो अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर अपना नोमिनेशन दाखिल कर सकें।नेताओं को सिंबल देने का काम शुरू होने के बाद से ही सीएम आवास पर नेताओं की भीड़ जमा हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक इन उम्मीदवारों को पार्टी ने सिंबल दे दिया है।
जदयू ने प्रत्याशी तय ये प्रत्याशी
जदयू ने जिन नेताओं को सिंबल दिया है, उनमें अगियांव प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह,सूर्यागढ़ से रामानंद, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राय शामिल हैं।
राजद ने इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा
- Advertisement -
वहीं राजद ने शाहपुर से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी और नोखा से अनीता देवी, चकाई से सावित्री देवी, जमुई से विजय प्रकाश यादव, जहानाबाद से सुदेय यादव, रामगढ़ से राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, शेखपुरा से विजय सम्राट को टिकट दिया गया है। जगदीशपुर से मौजूदा विधायक रामविशुन सिंह लोहिया और संदेश के फरार विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी को चुनाव में उतारा है।
- Advertisement -
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े हर बड़ी खबर के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
यह भी पढ़ें
महागठबंधन में पहले चरण के सीटों का हुआ बटवारा , जानिए कौन सा दल किस क्षेत्र से लड़ेगा चुनाव
- Advertisement -