बीजेपी – जेडीयू में सीटों का बटवारा फाइनल , जानिए किस फॉर्मूले पर बनी बात
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर रणनीतिक मुद्दे अब साफ होते दिख रहें है। शनिवार को महागठबंधन में सीट शेयरिंग को फैसला हो जाने के बाद उम्मीदवारों पर चर्चा शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी एनडीए में दिल्ली से पटना तक माथापच्ची के बाद सीट बटवारें को लेकर बात बन गई है।
सीट बटवारा तय होते ही बीजेपी के सभी दिग्गज नेता पटना पहुंच गए हैं। मंगलवार को दोनों दल के दिग्गज नेता साथ आकर सीटों की घोषणा करेंगे। बताया जा रहा है कि दोनों दलों फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्म्युले पर बात बनी है। जेडीयू 122 और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
अंदेशा लगाया जा रहा है कि बीजेपी – जेडीयू आज औपचारिक रूप से इसकी घोषणा कर देंगे। वहीं, लोजपा के एनडीए से बाहर होने के बाद तेजी से बिहार में राजनीतिक परिस्थिति बदली है। खबरों की मानें तो हाल ही में महागठबंधन से अलग हुए मुकेश सहनी की एंट्री एनडीए में हो सकती है। मुकेश सहनी को बीजेपी अपने हिस्से से सीट देगी।
- Advertisement -
मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू और बीजेपी अपने हिस्से की सात-सात सीटें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और वीआईपी को चुनाव लड़ने के लिए देगी। इसके बाद जेडीयू के पास 115 और बीजेपी के पास 114 सीटें बच जाएंगी। बीजेपी ने नीतीश को थोड़ी अधिक सीटें देने पर सहमति जताई है। वहीं, सदन में अभी बीजेपी से अधिक जेडीयू के पास विधायक हैं।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी खबर के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
बिहार चुनाव – कांग्रेस के 20 नेताओं का टिकट फाइनल, इन उम्मीदवारों को मिल रहा सिंबल
- Advertisement -