बिहार चुनाव – NDA में सीटों का बंटवारा फाइनल,जेडीयू – 115 , HAM 7 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
- Advertisement -
पटना – बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर NDA खेमें में सीटों का बंटवारा फाइनल हो गया है। टीम NDA 243 सीटों में 112 पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी,तो वहीं 115 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ने जा रही है। महागठबंधन से अलग होकर NDA में आने वाली मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी से बीजेपी की अभी बातचीत चल रही है। सूत्रों के मुताबिक वीआईपी 9 सीटों पर लड़ेगी। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 7 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी।
इससे पहले सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बिहार कोर कमेटी की बैठक हुई।बीजेपी बिहार कोर कमेटी की बैठक में डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राज्य प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव ने हिस्सा लिया था।
- Advertisement -
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा जेडीयू इस बार 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, बीजेपी के खाते में 121 सीटें गई हैं। जीतनराम मांझी की HAM पार्टी को जेडीयू कोटे से 7 सीटें दी गई हैं। वहीं बीजेपी अपने कोटे से मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को सीट देंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा काम बिहार की जनता की सेवा करना है। हमारे बारे में कौन क्या बोल रहा इससे फर्क नहीं पड़ता।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे मन में कोई गलतफहमी नहीं है। बिहार को आगे बढ़ाना है, यही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा, कहा कि आरजेडी के शासन काल में कोई काम नहीं हुआ। पटना में बीजेपी-जेडीयू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फिर कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता हैं।
- Advertisement -