जेडीयू की 115 प्रत्याशियों की लिस्ट से नदारद है पांडेय जी का नाम , अब क्य़ा होगा पांडेय जी का?
- Advertisement -
पटना- ये राजनीति नहीं आसां बस इतना समझ लीजे, ये लाइन आज गुप्तेश्वर पांडेय खूब दोहरा रहे होंगे। जिस झाम के साथ उन्होंने अपनी सर्विस से वीआरएस लिया था, तब लोगों को विश्वास हो गया था। कि पुलिस वाले पांडेय अब राजनीति में हाथ अजमाएंगे। जिस तरह से जेडीयू में शामिल हुए तब लोगों पक्का मान बैठे से अब पांडेय जी राजनीति में झण्डे गाढ़ देंगे। लेकिन ऐसा लग रहा है पांडेय जी की राजनीति करने के 11 साल पुरानी कसक कहीं दिल में दबी हुई न रह जाए। जेडीयू ने 115 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी , लेकिन गुप्तेश्वर पांडेय का नाम लिस्ट से गायब था।
ऐसे में सोशल मीडिया पर ये सवाल तैरने लगे हैं कि अब पांडेय जी का क्या होगा। जिस झाम के साथ उन्होंने नीतीश के कुमार की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण की थी।
अब बीजेपी से है आस
- Advertisement -
राजनीति के गलियारों में एक चर्चा यह भी तैर रही है कि पांडेय जी को बीजेपी का सहारा मिल सकता है। बक्सर जिले की 2 सीटें ब्रह्मपुर और बक्सर बीजेपी के खाते में गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांडेय जी यहां से जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। क्योंकि इनका गृह जिला बक्सर ही हैं। क्योंकि इन दोनों सीटों के लिए बीजेपी ने अभी उम्मीदवार तय नहीं किए हैं। ऐसे अब बीजेपी ही सहारा रह गई है। अगर टिकट मिल गई तो 11 साल पुरानी राजनीति करने की कसक पूरी हो जाएगी।
लोकसभा और राज्यसभा दोनों पर टिकी है नजर
- Advertisement -
ऐसे में चर्चा यह भी है कहीं ऐसा न हो पांडेय जी राजनीति में खाली हाथ ही रह जाए। वैसे भी राजनीति में कब किसके साथ क्या हो जाए कहना मुश्किल है।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
बीजेपी के कमल को झटके पर झटके दे रहे हैं चिराग, एक और वरिष्ठ बीजेपी लीडर ने थामा एलजेपी का हाथ
- Advertisement -