गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं इस आईपीएस अधिकारी को जेडीयू ने दिया टिकट
- Advertisement -
पटना-जेडीयू से टिकट की आस लगाए बैठे बिहार के पूर्व डीजीप गुप्तेश्वर पांडेय को निराशा हाथ लगी। उन्होंने राजनीति में अपने पदार्पण को लेकर 5 महीने पहले ही वीआरएस ले लिया था। लेकिन गुप्तेश्वर पांडेय की किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया। लेकिन एक ऐसा भी आईपीएस हैं जिन्हें जेडीयू ने टिकट दिया है और आगामी विधानसभा चुनावों मे वो अपनी किस्मत भी आजमाएंगे।जेडीयू ने भले ही पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं दिया हो, लेकिन पूर्व आईपीएस सुनील कुमार को भोरे सीट से टिकट दिया है। टिकट की रेस में सुनील कुमार गुप्तेश्वर पांडेय से आगे निकल गए हैं।
- Advertisement -
सुनील कुमार 1987 बैच के आईपीएस अफसर रहे हैं। वह पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद से 31 जुलाई को रिटायर हुए थे। सुनील कुमार की गिनती नीतीश कुमार के करीबी अफसरों में होती थी। रिटायरमेंट के बाद 29 अगस्त को उन्होंने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सुनील कुमार गुप्तेश्वर पांडेय के जूनियर हैं। लेकिन सियासी बाजी उन्होंने मार ली है और अब वो गोपालगंज जिले की भोरे सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे।
भोरे विधानसभा सीट से सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार विधायक रह चुके हैं। पहली बार अनिल कुमार आरजेडी से विधायक बने थे। 2015 में वह कांग्रेस से चुनाव लड़े थे। अभी भोरे सीट से वह सीटिंग एमएलए भी हैं, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद भोरे विधानसभा सीट भाकपा माले के हिस्से में आई है और अब अनिल कुमार इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इसलिए उनके छोटे भाई सुनील कुमार जेडीयू के टिकट पर भोरे विधानसभा से किस्मत आजमाएंगे
- Advertisement -