बिहार चुनाव में पीएम मोदी की 20 से ज्यादा चुनावी रैलियां, नीतीश कुमार भी मंच पर रहेंगे मौजूद
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां वोटों को बटोरने की तैयारी जुट गए है। जैसे जैसे वोटिंग के दिन करीब आ रही है, वैसे ही पार्टियों की रणनीतियां भी साफ होती दिख रही है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुछ दिशा निर्देश का पालन करते हुए चुनावी जनसभा भी कराई जाएगी। इन सब के बीच खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी की बिहार चुनाव में बढ़- चढ़ योगदान होने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बिहार में कम से कम 20 रैलियां करेंगे, इस दौरान मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगें ।
अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रिय मुद्दों पर अधारित होगी रैलियां
बिहार चुनाव में जहां एक तरफ विपक्ष बाढ़ , बेरोजगार, सूखा, और प्रवासी मजदूरों की समस्या को उठा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री की रैलियां भी राष्ट्रीय मुद्दों पर अधारित हो सकती है, इस दौरान कृषि विधेयक कानून , चीनी से झड़प, जैसे तमाम राष्ट्रीय मुद्दों को जोर शोर से भुनाया जा सकता है। वहीं सीएम नीतीश कुमार अपने 15 साल के शासन काल को सुशासन साबित करने में पूरी कोशिस करेंगे ।
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को अभी सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
जेडीयू की 115 प्रत्याशियों की लिस्ट से नदारद है पांडेय जी का नाम , अब क्य़ा होगा पांडेय जी का?
- Advertisement -