बिहार चुनाव के अजब गजब किस्से, आरजेडी नेता लेने गए चरित्र प्रमाण पत्र , पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
- Advertisement -
पटना- कई बार स्थितियां बड़ी विकट हो जाती हैं। ऐसा कुछ आरजेडी के एक नेता जी के साथ हो गया । नेता जी पार्टी की तरफ से टिकट का आश्वासन मिलने के बाद पुलिस से चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए गए थे लेकिन पुलिस ने एक लम्बित मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरजेडी नेता शंकपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दरअसल चंद्रहास चौपाल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इलेक्शन लड़ना चाहते थे, जिसके लिए पार्टी द्वारा मांगे गए चरित्र प्रमाण लेने के लिए वो सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचे थे, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
आरजेडी नेता चंद्रहास चौपाल मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर विधानसभा से पार्टी का टिकट मांग रहे थे। आरजेडी की ओर से चंद्रहास को सिंहेश्वर विधानसभा से टिकट मिलने का आश्वासन भी दिया गया था। पार्टी ने इसके लिए उनसे चरित्र प्रमाण देने के लिए कहा। टिकट पाने की चाहत में चंद्रहास चौपाल गुरुवार को मधेपुरा अनुमंडल कार्यालय में अपना चरित्र प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने कार्यालय परिसर में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नेताजी चरित्र प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने चरित्र ही हनन कर डाला। दरअसल उन पर अपने पड़ोस के एक युवक का अपहरण कर हत्या का आरोप है। पुलिस का कहना है कि नेताजी के खिलाफ वारंट जारी था, उसी मामले में गिरफ्तारी की गई है।
नेता जी बोले झूठे मामले में फंसाया जा रहा है
- Advertisement -
वहीं नेताजी चंद्रहास चौपाल का कहना है कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उनका युवक हत्या से कोई लेना देना नहीं है। मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है, विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए आरजेडी से टिकट लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र लेने आया था। तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अब नेता जी कैसे चुनाव लड़ पाएंगे ये आने वाला समय ही बता पाएगा।
- Advertisement -
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
बिहार चुनाव- BJP से नहीं मिला टिकट, बाबा ने त्यागा आजीवन अन्न
- Advertisement -