पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने खरीद लिया था चुनाव लड़ने का पर्चा, सोशल मीडिया पर वायरल
- Advertisement -
पटना – बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने 2020 विधानसभा चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया था। यहां तक की गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी नौकरी से वीआरएस लेकर जनता दल यूनाइटेट ज्वाइन भी कर लिया था। लेकिन जदयू की 115 उम्मीदवारों की जारी लिस्ट में गुप्तेश्वर पांडेय नदारद दिखें, इसके बाद से ही उनके उम्मीदों पर पानी फिर गया ।
गुप्तेश्वर पांडेय ने इस बात पर सफाइ देते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक परिस्थितियां ऐसी बनी, जिसकी वजह से मैं चुनाव नहीं लड़ पा रहा हूं। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक नामांकन पत्र वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल पत्र में गुप्तेश्वर पांडेय का नाम है। इस पत्र के मुताबिक बिहार चुनाव में बक्सर विधानसभा सीट से लड़ने के लिए उन्होंने पर्चा खरीद लिया था। वहीं पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन उसके वायरल क्रय पत्र के आधार पर लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने पर्चा खरीद लिया था। वायरल सूची पर बक्सर विधानसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र खरीदने वालों के बारे में जानकारी है। इसके एवज में 10 हजार रुपये दिए गए थे।
- Advertisement -
पार्टी से टिकट नही मिलने और चुनाव नही लड़ने को लेकर गुप्तेश्वर पांडेय ने सफाइ में कहा कि मेरे वीआरएस लेने और पार्टी की सदस्यता लेने को सीधे चुनाव से जोड़ कर देखना ठीक नहीं है। चुनाव लड़ने की संभावना थी। किसी कारणवश ये समीकरण नहीं बैठा। राजनीति में बहुत सारी मजबूरियां होती हैं लेकिन मैं एनडीए के साथ हूं और एनडीए के साथ रहूंगा। गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि सुशांत की मौत के मामले में मैंने जो भी किया, उसमें मैंने न कोई गलती की, न मुझे उसका कोई अफसोस है।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
रामविलास पासवान के निधन से वोटों की गणित में बड़ा उलटफेर, इस प्रकार बदल सकता है सियासत का रूख
- Advertisement -