बिहार चुनाव – प्रचार के लिए विपक्ष से ज्यादा भाजपा – जदयू के हेलिकॉप्टर पहुंचे , शनिवार से उड़ान शुरू
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर राजनीतिक दल पूरी तरह एक्टीव मोड में आ गई है। गांवों, कस्बों और अलग अलग जिलों तक पहुंचने के लिए पार्टी नेताओं ने अपने काफिले का इंतजाम भी कर लिया है। चुनाव में प्रचार को लेकर इस बार कुल 13 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल होगा। बीजेपी और जेडीयू के हेलिकॉप्टर तो एयरपोर्ट पर पहुंच भी चुके हैं। इसमें बीजेपी के 5 और जेडीयू का एक हेलिकॉप्टर है। ये हेलिकॉप्टर तीन से आठ सीटर होंगे। शनिवार से इनकी उड़ान शुरू हो जाएगी।
भाजपा – जदयू के हेलिकॉप्टर की संख्या विपक्षी पार्टियों के हेलिकॉप्टर से कहीं ज्यादा हैं। आपको बता दें कि सत्ताधारी भाजपा के पास एक बेल 407, एक एमडी 900, दो ईसी 135 और एक अगस्टा 109 है। इसके साथ ही बिहार की सत्ता में 15 साल से विराजमान जदयू के पास एक अगस्टा 169 है। वहीं कांग्रेस के ईसी135 और अगस्टा 109 दो हेलिकॉप्टर होंगे। राजद का एक बेल 407 वहीं रालोसपा का एक रॉबिनसन आर 66 हेलीकाप्टर है।
लोजपा और जाप की चल रही डील
मिली जानकारी के अनुसार आने वाले दिनो में कांग्रेस के लिए 2, आरजेडी, जनाधिकार पार्टी, एलजेपी रालोसपा और वीआईपी के लिए एक-एक हेलिकॉप्टर आएंगे। इनमें कांग्रेस, आरजेडी और रालोसपा की पहले से ही बुकिंग हो चुकी है। जबकि एलजेपी और जनाधिकार पार्टी की डील चल रही है।
- Advertisement -
सिंगल इंजन और डबल इंजन वाले हैं हेलिकॉप्टर
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में 6 हेलिकॉप्टर पहुंच चुके है। जिनमें एक सिंगल इंजन और पांच डबल इंजन वाले हैं, इसके अलावा आने वाले 7 हेलिकॉप्टर में कांग्रेस के 2, एलजेपी का 1 और वीआई के 1 हैं। इनके हेलिकॉप्टर डबल इंजन वाले होंगे। जबकि आरजेडी के 1, रालोसपा के 1 और जनाधिकार पार्टी का 1 हेलिकॉप्टर हैं। इनके हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन वाले होंगे।
बिहार चुनाव से जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक बागी नेता नही लौटें तो होगी कार्रवाई – बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल
- Advertisement -