आज शाम 5 बजे तक बागी नेता नही लौटें तो होगी कार्रवाई – बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल
- Advertisement -
पटना – बिहार चुनाव की वोटिंग के करीब आते ही सियासी घमासान तेज हो गई है। अगर हम एनडीए की बात करें तो इस बार बीजेपी-जेडीयू गठबंधन (BJP JDU Alliance) एक साथ चुनाव लड़ रही है। वहीं एलजेपी ने अलग राह पकड़ते हुए अकेले चुनाव में उतरने का फैसला लिया है। इन सब के बीच कई ऐसे नेता जो पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज चल रहें है। ऐसे नेताओं ने बागी रूख अपनाया है। नाराज नेताओं ने अब लोजपा का दामन थामना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के करीब 5 नेताओं ने एलजेपी की सदस्यता ले ली है। दूसरी ओर बीजेपी ने साफ कर दिया है कि जो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सीएम के रूप में स्वीकार नही करेंगे वहीं एनडीए का हिस्सा नही हो सकते । बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने पार्टी से बगावत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक बागी लौट आएं नही तो होगी कार्रवाई
एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में संजय जायसवाल ने कहा कि हम बागी हुए नेताओं से बात करने और समझाने की कोशिश करेंगे। अगर 12 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक पार्टी नेता वापस नहीं आते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। वे हमारी पार्टी का हिस्सा हैं और हम नहीं चाहते कि वे गलत दिशा में जाएं। एनडीए में दरार के सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कोई विवाद नहीं है। नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं जो भी उन्हें सीएम के तौर पर स्वीकार करेगा वो एनडीए का हिस्सा होगा। जो भी इसे अस्वीकार करेंगे वो एनडीए का हिस्सा नहीं होंगे।
- Advertisement -
बिहार चुनाव जुड़े हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
बिहार चुनाव के अजब गजब किस्से, आरजेडी नेता लेने गए चरित्र प्रमाण पत्र , पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
- Advertisement -