क्या यही है सुशासन – बिहार के बक्सर में 5 साल के बेटे की हत्या, महिला को बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार
- Advertisement -
पटना – बिहार में सुशासन का दावा करने वाले जेडीयू-बीजेपी की सरकार ने 15 सालों में बहुत कुछ बदल दिया हो, ऐसा जमीन पर कहीं दिखाई नही देता है। आएं दिन हत्याएं, रेप की खबरें, और लूटपाट की घटनाएं होती रहती है। इसी का एक उदाहरण बिहार के बक्सर जिले से देखने को मिला है, जहां अपराधियों ने 5 साल के बेटे की हत्या कर महिला को बंधक बनाया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल बक्सर जिले के एक गांव की महिला अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ मुरार थाना क्षेत्र में स्थित बैंक में रुपये जमा करने जा रही थी। इसी बीच सुनसान जगह देखकर अपराधियों ने सरे-आम रास्ते में महिला को घेर लिया और उसके बेटे को अपने कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने महिला के मासूम बेटे को मौत की नींद सुला कर लाश को नहर में फेंक दिया।
इसके बाद महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों ने महिला को भी जख्मी कर नहर में फेंका। किसी तरह महिला घर पहुंचकर अपने परिजनों को जानकारी दी।
- Advertisement -
परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस थाने को दी। इधर घटना की सूचना मिलते पुलिस हरकत में आई पुलिस ने महिला के बच्चे का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़े –
- Advertisement -
बीजेपी ने फाइनल किए दूसरे औऱ तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम, कई विधायकों की छुट्टी
- Advertisement -