बीजेपी के बाद अब जेडीयू का ऐक्शन – 15 बागी नेताओं को किया 6 साल के लिए निष्कासित
- Advertisement -
पटना – बिहार चुनाव के करीब आते ही नेताओं ने अपना ठिकाना तलाशना शुरू कर दिया था। हर पार्टी से नेताओं के बगावती सुर होने लगे। इसके साथ ही पार्टी बदलने का किस्सा भी जारी था। इसी कड़ी में बीजेपी ने एक दिनों पहले ही बागी नेताओं पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। अब यही ऐक्सन बीजेपी सहयोगी जेडीयू ने लिया है, जनता दल यूनाइटेड ने 15 बागी नेताओं को 6 साल के लिए जेडीयू से निष्कासित कर दिया है।
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने 15 नेताओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी से उन्हें छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। निष्कासित किए गए नेताओ में डुमरांव के विधायक ददन पहलवान एवं पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा शामिल हैं। सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
जेडीयू से निकाले गए नेताओं में विधायक ददन यादव, पूर्व मंत्री रामेश्वर पासवान, भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ. रणविजय सिंह, सुमित कुमार सिंह, कंचन कुमारी गुप्ता, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, अरुण कुमार (युवा जेडीयू), तजम्मूल खान, अमरेश चौधरी, शिव शंकर चौधरी, सिंधु पासवान, करतार सिंह यादव, राकेश रंजन, मुंगेरी पासवान शामिल हैं।
- Advertisement -
Bihar: Janata Dal (United) expels 15 of its leaders including an MLA, former MLAs, and former ministers from the party for their involvement in anti-party activities. pic.twitter.com/eB01YnYKyA
— ANI (@ANI) October 13, 2020
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
तेजप्रताप के साली का कटा पत्ता, नहीं मिली टिकट खाली हाथ रह गईं
- Advertisement -