बिहार चुनाव -प्रचार प्रसार के लिए नेताजी उड़ने लगे आसमान में, 1 घंटे का किराया 1-3 लाख , बीजेपी ने लिए 6 हेलिकॉप्टर
- Advertisement -
पटना – कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार चुनाव में इस बार कुछ गाइडलाइन्स चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए है, मगर इन्हीं गाइडलाइन्स के जरिए रैली को हरी झंडी मिलने के बाद आसमान में हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट अब सुनाई देने लगी है। सोमवार को बिहार में चुनावी रैलियों के लिए कई नेताओं ने हेलीकॉप्टर से उड़ान भरे हैं। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने छोटी रैलियों और समारोहों के लिए अनुमति दी है। उसके बाद कुछ राजनीतिक दलों ने हेलीकॉप्टर हायर करना शुरू कर दिया है।
वोटिंग के दिन करीब आते ही राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया जोर शोर से करने लगे है। राजनीतिक दल अपने स्टार प्रचारकों के लिए कंपनियों के साथ हेलीकॉप्टर किराए पर लेने के लिए बातचीत शुरू कर दी है। क्योंकि हेलीकॉप्टर से राजनेता ज्यादा से ज्यादा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करते हैं। खास कर ग्रामीण इलाकों तक पहुंचने में नेताजी को ज्यादा मशक्कत नही करनी होती है।
अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान एविएशन के पटना इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने कहा कि बीजेपी ने 6 हेलीकॉप्टर लिया है। वहीं, आरजेडी और कांग्रेस ने 1-1 हेलीकॉप्टर लिए हैं। जमुई, झंझारपुर और बेतिया के लिए सोमवार को बीजेपी के 3 हेलीकॉप्टर उड़ान भरी है। डेप्युटी सीएम सुशील मोदी, सम्राट चौधरी और शैलेंद्र प्रसाद के साथ डबल इंजन हेलीकॉप्टर MD 900 से सोमवार 11 बजे झंझारपुर के लिए उड़ान भरे थे।
- Advertisement -
पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह, पूर्व एमपी जनक राम और युवराज सिंह बेतिया के लिए अगस्ता-109 चॉपर से बेतिया के लिए उड़ान भरे थे। वहीं, बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव अगस्ता-109 से अपने सहयोगियों के साथ जमुई के लिए उड़ान भरे थे।
औरा एविएशन के इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने यह भी कहा कि दूसरे दल के लोगों भी अगले कुछ दिन में चुनावी अभियान के लिए हेलीकॉप्टर बुक करेंगे। वीआईपी और जाप ने भी हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए संपर्क किया है।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
बिहार चुनाव – ज्यादा देशद्रोही बोलोगे, तो हम भी ज्वाइन कर लेंगे बीजेपी – कन्हैया कुमार
- Advertisement -