तेजप्रताप के साली का कटा पत्ता, नहीं मिली टिकट खाली हाथ रह गईं
- Advertisement -
पटना- जिस दानापुर विधानसभा से तेजप्रताप यादव की साली करिश्मा राय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं। वहां से आरजेडी ने रीतलाल राय को टिकट थमा दिया । तेजप्रताप की साली करीब एक महीने दानापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं। जैसे ही चर्चा चली थी कि तेजप्रताप की पत्नी एश्वर्या उनके खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं तो आरजेडी ने चाल चलते हुए एश्वर्या की चचेरी बहन करिश्मा राय को पार्टी में शामिल करा लिया था। राजनैतिक हलकों में इसे एश्वर्या का जवाब माना गया था।
दोनो सीटों से टिकट मांग रही थी करिश्मा
तेजप्रताप की साली करिश्मा राय दानापुर विधानसभा और परसा से टिकट मांग रही थीं। दोनों ही जगह से अब उन्हें निराशा हाथ लगी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से स्वीकृति मिलने के बाद महीने भर पहले से उन्होंने दानापुर में प्रचार कार्य भी शुरू कर दिया था। किंतु टिकट के खेल में करिश्मा पीछे रह गई और रीतलाल के हाथ बाजी लगी है। वहीं परसा से लालू ने छोटे लाल राय को प्रत्याशी बना दिया है। अपने चाचा एवं पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के परिवार का विरोध करके आरजेडी का दामन थामने वाली करिश्मा राय के पास पार्टी का विकल्प अब खत्म हो गया है। आरजेडी ने पहले एवं दूसरे चरण की अपने हिस्से की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं।
डेढ़ महीने पहले ही जेल से छूटे हैं रीतलाल राय
- Advertisement -
आरजेडी ने नाटकीय घटनाक्रम में जेल से करीब डेढ़ महीने पहले जमानत पर निकले रीतलाल राय को सिंबल थमा दिया है।दानापुर से आरजेडी के सिंबल के तीन प्रमुख दावेदार थे। रीतलाल और करिश्मा के अलावा पूर्व डीजी अशोक गुप्ता भी दौड़ में थे। अंतिम बाजी रीतलाल के हाथ लगी। पहले लालू परिवार के ही कुछ सदस्यों की ओर से रीतलाल का विरोध किया जा रहा था, मंगलवार देर रात तक रस्साकशी चलती रही। सुबह होते-होते पासा पलट गया और रीतलाल राय खुद अपने नाम से सिंबल जारी कराने में सफल हो गए। इस तरह से तेजप्रताप की साली करिश्मा राय के हाथों मायूसी लगी हैं।
- Advertisement -
बिहार चुनाव से हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
लेटेस्ट खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्वीटर अकाउंट को क्लिक करके फॉलो करें।
इसे भी पढ़े –
बिहार चुनाव -प्रचार प्रसार के लिए नेताजी उड़ने लगे आसमान में, 1 घंटे का किराया 1-3 लाख , बीजेपी ने लिए 6 हेलिकॉप्टर
- Advertisement -