तेजप्रताप यादव आज करेंगे हसनपुर से नामांकन, भाई तेजस्वी भी होंगे साथ
- Advertisement -
पटना – बिहार में विधानसभा चुनाव के सबसे हॉट सीटों में से एक हसनपुर विधानसभा का सीट हो गया है। इस विधानसभा से आज आरजेडी के नेता औऱ बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री एवं लालू प्रसाद यादव के बड़े बटे तेजप्रताप नामंकन दाखिल करने जा रहे है। आपको बता दें कि दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी जोर पकड़ती जा रही है। कई सियासी दिग्गजों ने अपना नामांकन कर दिया है। आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव आज हसनपुर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके भाई तेजस्वी यादव भी उनके साथ होंगे।
- Advertisement -
मालूम हो कि तेजप्रताप ने रविवार को ही अपने टि्वटर अकाउंट से 13 अक्टूबर को नामांकन करने की जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने एक साथ कई तस्वीरें भी शेयर किए थे और लिखा था कि बिहार विधानसभा के नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) की उपस्थिति में पिता लालू प्रसाद यादव की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता श्रीमती राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद का सिंबल प्राप्त किया।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है……..
- Advertisement -