जानिए कितने अमीर हैं हसनपुर से चुनाव लड़ रहे लालू के बेटे तेजप्रताप
- Advertisement -
पटना – लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव करोड़पति हैं। उन्हें मंहगी बाइक्स का शौक भी है। वो एक मंहगी सुपर बाइक के मालिक भी हैं।हालांकि उन्हें एक मनमौजी नेता के तौर पर भी जाना जाता है। लेकिन उन्हें मंहगी बाइक्स और बीएमडब्ल्यू जैसी मशीनों का भी शौक है इससे अभी तक लोग वाकिफ नहीं थी।
एक सुपर बाइक और एक बीएमडब्ल्यू के मालिक हैं तेज प्रताप
- Advertisement -
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास एक 15 लाख 46 हजार मूल्य की रेसिंग बाइक तथा 29 लाख 43 हजार की बीएमडब्ल्यू कार भी है। उनके पास एक करोड़ 60 लाख 40 हजार 741 रुपए मूल्य की अचल संपत्ति (भूमि) भी हैं इसके साथ 25 लाख 10 हजार का शेयर और म्यूचुअल फंड के अलावा अपने 5 बैंक खातों में 14 लाख 87 हजार 372 रुपये की सम्पत्ति भी उनके पास है। और चार लाख 26 हजार तीन सौ रुपए मूल्य के एक सौ ग्राम सोना तथा 85 हजार रुपए मूल्य का लैपटॉप और एक डेस्कटॉप भी अपने पास हाेने की जानकारी सार्वजनिक की है। वहीं अपने ऊपर 33 लाख 56 रुपया का ऋण दर्शाते हुए 31 मार्च 2020 तक एक लाख 25 हजार रुपये नगद उनके पास हैं। इस तरह से लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव करीब पौने तीन करोड़ के मालिक हैं।
इसे भी पढ़े –
तेजप्रताप के साली का कटा पत्ता, नहीं मिली टिकट खाली हाथ रह गईं
- Advertisement -