बक्सर हत्या-गैंगरेप – महिला के साथ गैंगरेप, बेटे की हत्या कर नहर में फेंका, पीड़ित महिला अस्पताल से भी गायब
- Advertisement -
पटना – बिहार के बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव ओझाबरावं सुर्खियों में है। यहां एक महिला के पांच साल के बेटे की अपराधियों ने हत्या कर नहर में फेंक दिया, इसके साथ ही महिला के साथ जबरन बलात्कार किया गया, उसके साथ भी मारपीट कर उसे भी नहर में फेंक दिया, अपराधियों के जाने के बाद महिला किसी तरह होश कर घर को पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। यह घटना गांव के आस-पास के इलाके में आग की तरह फैल गई है। लोग सरकार और कानून से सवाल पुछ रहे है, कि क्या यही सुशासन है।
क्या है पूरा मामला
बिहार में सुशासन का दावा करने वाले जेडीयू-बीजेपी की सरकार ने 15 सालों में बहुत कुछ बदल दिया हो, ऐसा जमीन पर कहीं दिखाई नही देता है। आएं दिन हत्याएं, रेप की खबरें, और लूटपाट की घटनाएं होती रहती है। बक्सर की घटना दिल दहला देने वाली है, यहां अपराधियों ने 5 साल के बेटे की हत्या कर महिला को बंधक बनाया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल महिला अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ मुरार थाना क्षेत्र में स्थित बैंक में रुपये जमा करने जा रही थी। इसी बीच सुनसान जगह देखकर अपराधियों ने सरे-आम रास्ते में महिला को घेर लिया और उसके बेटे को अपने कब्जे में ले लिया। अपराधियों ने महिला के मासूम बेटे की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया।
इसके बाद महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया। सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों ने महिला को भी जख्मी कर नहर में फेंका। किसी तरह महिला घर पहुंचकर अपने परिजनों को जानकारी दी।
- Advertisement -
मंगलवार को खबर मिली कि वह बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती है। बुधवार को जब दैनिक भाष्कर की टीम अस्पताल पहुंचे तो पीड़ित या उसका कोई भी परिजन नहीं दिखा। इसको लेकर अस्पताल के कर्मचारियों से सवाल भी पुछा गया तो ज्यादातर लोगों ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वह यहां से चली गई है। जब टीम ने पूछताछ केंद्र से जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि फर्स्ट फ्लोर पर चले जाइए, वहां गए तो बताया गया कि सेकंड फ्लोर पर जाइए। वहां से फिर ग्राउंड फ्लोर पर जाने को कहा गया।
इसके बाद टीम अस्पताल प्रबंधन विभाग में गए तो वहां अधिकारी नदारद थे। करीब तीन घंटे हम अस्पताल में रहे। भाष्कर टीम ऊपर- नीचे, दाएं- बाएं जहां बोला गया, हर एक वार्ड में गए, लेकिन कहीं भी पीड़ित या उसके परिजन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
- Advertisement -
इस पूरे मामले को लेकर जब बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को फोन किया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे फोन पर कोई जानकारी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आप ऑफिस आ जाइए। फिर वहां से हम उनके ऑफिस के लिए निकल गए। जब ऑफिस पहुंचे तो वे कहीं और निकल चुके थे। करीब दो घंटे इंतजार के बाद उनसे मुलाकात हुई। जब सवाल किया कि पीड़ित कहां है, तो उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं देंगे। बार-बार वही सवाल दोहराया तो उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आ जाइएगा।
इस पूरी घटना को पांच दिन बीत चुके है लेकिन इस मामले में न तो प्रशासन को कोई खबर है और ना ही अस्पताल प्रबंधक के पास पीड़ित महिला की कोई जानकारी है। दैनिक भाष्कर की टीम अपने आगे की पड़ाव में पीडित के गांव का रूख किया, वहां घर के बाहर ही उसके भाई से मुलाकात हो गई। जब उनसे सवाल किया कि बहन कहां है तो उन्होंने कहा कि वह अस्पताल में है। आज पिता जी घर पर खिचड़ी लेने आए थे। उनको पुलिस अपने साथ लाई थी और साथ ही लेकर गई। एक मिनट भी उन्हें अकेले नहीं होने दिया।
जब टीम ने पूछा कि क्या उनकी बहन से बात हुई? इस सवाल के जवाब में पीड़ित के भाई ने कहा कि पहले दिन ही अपनी बहन को देखा था तब से कोई बात नहीं हुई है। वहां रहने पर पिता से भी बात नहीं होती है। कहा जा रहा है कि फोन चार्ज नहीं है, इसलिए बात नहीं हो पा रही है।
मंगलवार को भी भाष्कर की टीम पीड़ित के घर गए थे। वहां देखा कि बाहर मीडिया और स्थानीय नेताओं का जमावड़ा लगा है। अंदर उसकी मां का रो रोकर गला रुंध गया है, चार-पांच महिलाएं उन्हें समझाने की कोशिश कर रही हैं। वह कभी जोर-जोर से दहाड़ मारकर रोने लगती है तो कभी थोड़े समय के लिए खामोश हो जाती है।
तो ऐसे है बिहार में कानून का राज , फिलहाल इस घटना में अपराधियों का कोई अता-पता नही चला है। बीते दिनों ही सुशील मोदी से जब इस घटना पर सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल से बचते हुए विपक्ष पर तंज कसना शुरू कर दिया था। अब देखना ये है कि इस घटना में न्याय मिलने के कितने आसार है।
इसे भी पढ़े –
बिहार चुनाव – मोकामा में राम औऱ रावण के बीच की लड़ाई – JDU सांसद ललन सिंह/ आरजेडी ने किया पलटवार
- Advertisement -