क्यों हसनपुर से चुनावी रण में उतरें हैं तेजप्रताप , जान लिजिए
- Advertisement -
पटना-बिहार की राजनीति किस तरफ करवट लेगी ये 10 नवम्बर को चुनावों का रिजल्ट आने के बाद पता चलेगा। लेकिन सभी पार्टियां अपने तसकश के सभी तीर चल रहे हैं। ऐसे लालू परिवार से एक प्रमुख तेजप्रताप यादव मे महुआ विधानसभा सीट को छोड़कर जाने में ही भलाई समझी। उनके करीबियों ने उनको सलाह दी थी कि महुआ विधानसभा से इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उन्होंने महुआ विधानसभा के बनिस्बत हसनपुर सही लगीं अब वो यही से चुनाव लड़ रहे हैं।
एश्वर्या का डर भी है एक कारण..
दरअसल पहले चर्चा चल रही थी कि महुआ सीट से जेडीयू ऐश्वर्या राय को मैदान में उतार सकती हैं। ऐसे संकेत ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने भी संकेत दिए थे कि उनकी बेटी महुआ सीट से मैदान में उतर सकती हैं। जानकारों का कहना है कि तेज प्रताप के सीट बदलने के पीछे सबसे बड़ी वजह यही चर्चा रही। यह बात और है कि जनता दल यू ने महुआ से ऐश्वर्या राय को मैदान में नहीं उतारा बल्कि राजद के पूर्व मंत्री मो. इलियास हुसैन की बेटी आस्मा परवीन को टिकट दे दिया। जद यू ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर एक तरह से आरजेडी के मुस्लिम वोटबैंक को अपने पक्ष में करने की कोशिश की। ऐसे में तेज प्रताप यादव के करीबियों को यह सीट पहले जैसी सुरक्षित नहीं लग रही थी।
हसनपुर को इसलिए चुना तेजप्रताप ने
- Advertisement -
तेजप्रताप ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए हसनपुर सीट को इसलिए चुना क्योंकि हसनपुर यादव बाहुल्य सीट है। इसलिए तेजप्रताप को हसनपुर से चुनाव लड़ना महुआ के मुकाबले सेफ लगा। इस क्षेत्र में कुशवाहा वोटर भी अच्छी संख्या में हैं। 1967 के बाद से यहां जीते विधायक यादव ही बनते रहे हैं। हालांकि 2010 के परिसीमन के बाद इस सीट पर लगातार दो बार से जद यू का कब्जा है। यादव समाज से सम्बंधित राजकुमार राय यहां पिछले दो चुनावों से जीत रहे हैं। इस बार वह तेज प्रताप के मुकाबले खड़े हैं। तेजप्रताप के राजनैतिक करियर के लिए हसनपुर की मुफीद सीट साबित होती है यह तो आगामी 10 नवम्बर को पता चलेगा।
- Advertisement -
बिहार चुनाव से हर बड़ी अपडेट के लिए Thejantarmantar.com को सब्सक्राइब करें
लेटेस्ट खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक और ट्वीटर अकाउंट को क्लिक करके फॉलो करें।
इसे भी पढ़े –
जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं तेजस्वी यादव
- Advertisement -