बीजेपी की तीसरी लिस्ट में किस जाति के उम्मीदवार पर किया गया सबसे ज्यादा फोकस
- Advertisement -
पटना – बिहार विधानसभा चुनाव का गणित इस बार किसके पक्ष जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन हर पार्टी अपने रणनीति के तहत जातिगत वोट साधने में लगा है। बीजेपी उम्मीदवारों की तीसरी सूची भी जातीय वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए ही जारी किया गया है। बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के चयन में अपने कोर वोटबैंक अगड़ी जाति पर खास फोकस किया है। बुधवार को बीजेपी ने 35 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जिसमें 28 फीसदी टिकट सवर्णों को दिए हैं। हालांकि, बीजेपी ने पहली लिस्ट में 62 फीसदी और दूसरी लिस्ट में 48 फीसदी टिकट सवर्ण समुदाय को दिया था। इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अपने कोटे की 110 सीटों में से 50 टिकट यानी 45 फीसदी टिकट अगड़ों को देने का काम किया है।
बीजेपी सवर्णों पर है मेहरबान
बीजेपी ने बुधवार को तीसरी लिस्ट को जारी करते हुए , जिसमें सबसे ज्यादा 10 सवर्ण और 10 वैश्य समुदाय के प्रत्याशी हैं. 10 सवर्ण समुदाय में 3 भूमिहार, 3 राजपूत, 3 ब्राह्मण और एक कायस्थ समुदाय से प्रत्याशी उतारा है. इसके अलावा ओबीसी समुदाय से 1 कुशवाहा, 3 यादव, 6 अति पिछड़ा और 5 सीटों पर अनुसूचित जाति के प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी ने वैश्य समुदाय में जायसवालों पर खास फोकस रखा है।
- Advertisement -
बता दें कि बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी करते हुए 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, जिनमें 18 सवर्ण उम्मीदवारों को चुना है। इन सवर्णों में भी बीजेपी ने 7 टिकट राजपूत, 6 भूमिहार और 5 ब्राह्मणों को देकर अपने कोर वोटबैंक को साधने की कोशिश की है, 29 उम्मीदवारों में सवर्णों का आंकड़ा 62 फीसदी था, बाद में बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी की, जिनमें 46 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, इन उम्मीदवारों में भी 22 सीटों पर अगड़ी जाति के लोगों को साधा था। आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो सवर्णों में 11 राजपूत, पांच भूमिहार, चार ब्राह्मण और दो कायस्थ हैं।
इसके अलावा चार वैश्य समुदाय को भी प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी का आंकड़ा 48 फीसदी होता है और अब 28 फीसदी टिकट दिए हैं। इस तरह से बीजेपी ने 110 सीटों में से 50 टिकट यानी की 45 फीसदी सीटों पर सवर्ण समुदाय के प्रत्याशी लड़ेंगे।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
आईएएस की मुखिया पत्नी ने जेडीयू का साथ छोड़ थामा लालटेन, अब लडेंगी विधानसभा चुनाव
- Advertisement -